नौकरी दिलाने के नाम पर अमेठी के युवक से लाखों रुपए की ठगी!

अमेठी. बढ़ती बेरोजगारी के चलते अक्सर लोग ठगी के शिकार हो जाते है। इस बार मामला राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी का है। जहां बीते 19 जून को मुसाफिरखाना के दादरा में रहना वाला युवक प्रदीप कुमार यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव ठगी का शिकार हो गया। युवक ने इसकी शिकायत मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस में दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपी को जांच करने के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

दरअसल, दादरा निवासी प्रदीप कुमार यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव सालों से रोजगार की तलाश कर रहा था। ऐसे में कुड़वार क्षेत्र के एक गांव के तीन लोगों ने युवक के साथ कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की। नौकरी न मिलने पर युवक ने ठगी के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित प्रदीप का कहना है कि सुल्तानपुर जिले के कुड़वार क्षेत्र के पूरे पवार पोस्ट बेला पश्चिम निवासी सालिकराम पाल व उनके दो पुत्रों दिनेश पाल और रमेश ने कनाडा में एक लाख रुपये प्रति माह की नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख 70 हजार रुपए लिए है। यह रुपया पीड़ित ने आरोपियों को छह किस्तों में दिया था। आरोपियों ने न तो नौकरी दिलवाई और न ही रुपये वापस कर रहे हैं। प्रदीप ने आरोप लगाया है कि रुपये की बात करने पर आरोपी हत्या की धमकी दे रहे हैं। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment