Munshiganj news : 3 चोर को गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल, 2 अवैध तमंचा, 3 कारतूस बरामद

Munshiganj news : उत्तरप्रदेश के अमेठी जनपद के मुंशीगंज पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया। मुंशीगंज पुलिस द्वारा चोरी की 2 मोटरसाइकिल व 2 अवैध तमंचा, 3 जिंदा कारतूस बरामद किया। अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 27 अगस्त 2022 को मुंशीगंज थाना उप निरीक्षक रामशेष यादव ने क्षेत्र चेकिंग में,  मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल पर सवार 3 अभियुक्त को पकड़ा है। 

अभियुक्त शिवम मौर्य के कब्जे से 1 तमंचा 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त उमाशंकर के कब्जे से 1 तमंचा 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। यामाहा मोटरसाइकिल संख्या यूपी 36 ई 4459 व मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स संख्या यूपी 44 एपी 6103 के कागज मांगने पर दिखा न सके। 

नया वोटर कार्ड कैसे बनेगा ? जानिए वोटर कार्ड संबंधी पूरी जानकारी

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अपने तीन अन्य़ साथियो सचिन यादव, शिवमंगल यादव, राममिलन यादव , संदीप यादव के साथ मिलकर सूनसान रास्तो व जगहों पर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी कर लेते है । पकड़े जाने के डर से मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदलकर चलाते हैं तथा उनके पार्ट्स अलग-अलग बेंच देते है । 

अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की एक अन्य टीवीएस मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट भैसावां मोड़ के पास सफेदा की बाग से बरामद हुई । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि बरामद टीवीएस मोटरसाइकिल हम लोगो ने अपने तीन अन्य उपरोक्त साथियो के साथ 15-20 दिन पहले सनहा स्कूल गेट के पास से तथा हीरो एचएफ मोटरसाइकिल परितोष से अमेठी रोड पर एक पुलिया के पास से चोरी किया था । 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी करने से पहले हम लोग यामाहा मोटरसाइकिल यूपी 36 ई 4459 व शिवमंगल यादव की अपाचे मोटरसाइकिल से रेकी करते हैं । थाना मुंशीगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

22 से 28 अगस्त तक सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –

1. शिवम मौर्य पुत्र रामबहादुर मौर्य नि0 ग्राम लौहर थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 21 वर्ष ।
2. उमाशंकर उर्फ बन्दर पुत्र शोभनाथ यादव नि0 खान जहान मजरे घटकौर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष ।
3. महेश यादव पुत्र रामसजीवन यादव नि0 रघईपुर थाना रामगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 21 वर्ष ।

वांछित अभियुक्तों का नाम व पता-

1. सचिन यादव पुत्र सीताराम यादव नि0 पूरे कुमार शाह थाना व जनपद अमेठी 
2. शिवमंगल यादव उर्फ टोपे पुत्र राममिलन यादव नि0 घटकौर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
3. संदीप यादव पुत्र श्रवण कुमार यादव नि0 घटकौर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी

बरामदगी-

1. मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स संख्या यूपी 44 एपी 6103 
2. टीवीएस मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट 
3. 02 तमंचा 03 जिन्दा कारतूस ।

गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त की तारीख, समय और पूजा विधि

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

1. मु0अ0सं0 148/22 धारा 379,411,413 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी 
2. मु0अ0सं 157/22 धारा 379,411,413,419,420 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0सं 158/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
4. मु0अ0सं 159/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी
5. यामाहा मोटरसाइकिल संख्या यूपी 36 ई 4459 (207 एमवी एक्ट)

200 करोड़ में बनी इमारत, 9 सेकेंड में धराशायी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 रामशेष यादव थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 विधान चन्द यादव थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
3. हे0का0 प्रकाश चन्द यादव थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
4. का0 दिलाप कुमार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
5. का0 बलवेन्द्र सिंह थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
6. का0 आकाश द्विवेदी थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
7. का0 हरवेन्द्र सिंह थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment