रायबरेली-अमेठी सीमा पर एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग, पहिया निकल कर आया बाहर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 140 किमी दूर, रायबरेली-अमेठी ज़िले के बॉर्डर पर लाइट एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इस दौरान आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। लैंडिंग के दौरान एयरक्राफ्ट का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एयरक्राफ्ट का अगला पहिया निकल कर बाहर आ गया। घटना चुरई गांव के खेत हुई। गनीमत रही की इस दौरान कोई बड़ी घटना नहीं हुई। स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी लगते स्थानीय अधिकारीयों की इसकी सूचना दी। 

दरअसल, एयरक्राफ्ट ट्रेनी पायलट अभय पटेल चला रहा था. ट्रेनी पायलट अभय पटेल ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी एयरपोर्ट से सुबह साढ़े दस बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही हवाई अड्डे के पास मोहम्मदपुर चुरई गांव के खेतों में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। लैंडिग के दौरान इसका अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हुआ है। एयरक्राफ्ट का अगला पहिया भी निकल कर बाहर आ गया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment