G20 Summit 2023: राजधानी में जी-20 के अंतर्गत थिंक -20 की दो दिवसीय बैठक

G20 Summit 2023: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 16 और 17 जनवरी को  जी-20 के अंतर्गत थिंक -20 की दो दिवसीय बैठक की जायेगी। जी20 के बैठक की थीम "पर्यावरण सम्मत जीवन शैली-नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन" "Eco-friendly lifestyles - global good governance with moral values and good governance" रखा गया है।

16 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उद्घाटन समारोह में और 17 जनवरी को राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल  समापन समारोह में  शामिल होंगे। दो दिवसीय बैठक में "पर्यावरण सम्मत जीवन शैली-नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन" विषय पर देश और विदेश से आए मंत्री और विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार-मंथन किया जाएगा। 

G20 Summit 2023 के पहले दिन की सूची

पहले दिन उद्घाटन सेशन के मुख्य वक्ता एडीबीआई टोक्यो, जापान के डीन और सीईओ श्री टेत्सुशी सोनोबे होंगे। विशेष वक्ता इंडोनेशिया के राजनीतिक कार्य, विधि, सुरक्षा एवं नेशनल डेवलपमेंट प्लानिंग मंत्रालय के उप मंत्री स्लेमेट सोएदारसोनो, भारत सरकार के जी-20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृगंला एवं भारत सरकार के नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सुमन बेरी होंगे। आभार प्रदर्शन जी-20 कोर ग्रुप मेम्बर रोहन जेटली करेंगे। इस सेशन का विषय प्रवर्तन डायरेक्टर जनरल, रिसर्च एण्ड इन्फार्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कन्ट्रीज (आरआईएस) श्री सचिन चतुर्वेदी और टी-20 चेयर एण्ड डायरेक्टर जनरल एमपीआईडीएसए एम्बेसडर सुजोन चिनाय करेंगे।

एग्पा, भोपाल के सीईओ श्री प्रतीक हजेला स्वागत उद्बोधन देंगे। प्रथम दिन 10 पेरेलल सेशन भी होंगे। इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क फॉर लाइव, इन्वेस्टिंग इन चिल्ड्रन एज इन्वेस्टमेंट इन फ्यूचर, फायनेंसिंग रेजिलिएंट सिटीज एण्ड सोसायटीज, इकॉनॉमिक सिस्टम्स ट्रांसफार्मेशन एवं वन हेल्थ वेलनेस एण्ड ट्रेडिशनल मेडिसिन विषय पर दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक 5 पेरेलल सेशन होंगे। एथिक्स इन टेक्नालॉजी, विमेन एण्ड यूथ लेड डेव्हलपमेंट, एनर्जी, इण्डस्ट्रियल ट्रांसफॉर्मेशन एवं गोइंग बियांड जीडीपी-वेलबीईंग मेजरमेंट विषय पर शाम 4 से 5 बजे तक 5 पेरेलल सेशन होंगे। जी-20 के थिेंक 20 के विमर्श में शामिल होने भोपाल आये देश-विदेश के मंत्रीगण एवं विषय-विशेषज्ञ स्थानीय ट्राइबल म्यूजियम भोपाल का भ्रमण करेंगे। संग्रहालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज भी होगा।

G20 Summit 2023  के दूसरे दिन 

दूसरे दिन  17 जनवरी को राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के समापन भाषण के साथ दो प्लेनरी सेशन एवं एक राउण्ड टेबल बैठक तथा एक वेलीडिक्ट्री सेशन होगा। इस दिन राजदूत श्री अमर सिन्हा की अध्यक्षता में रोल ऑफ ट्राईएंगुलर कॉर्पोरेशन इन लोकेलाइजेशन ऑफ एसडीजीएस विषय पर बैठक का चौथा प्लेनरी सेशन होगा। इस सेशन में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री संदीप चक्रवर्ती मुख्य वक्ता होंगे।

पेनेलिस्ट डॉ. एन्ड्रे डिमेलो ई. सोजा, श्री गेरार्डो ब्रॉचो, डॉ. रुचिता बेरी, आईडीओएस जर्मनी की रिसर्च प्रोग्राम की हेड डॉ. स्टीफन क्लींजेबियेल, द एशिया फाउण्डेशन यूएसए की सीनियर डायरेक्टर सुश्री ऐंथिया मुलाकला एवं चीन के डॉ. झेंग चुआनहांग होंगे। 17 जनवरी को समापन सत्र में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल शामिल होंगे। इस सत्र में इण्डिया में नीदरलैण्ड के एम्बेसेडर श्री मॉर्टेन वान डेन बर्ग, इण्डिया में जर्मन एम्बेसेडर डॉ. फिलिप एकरमेन, बांग्लादेश के डॉ. देबोप्रिया भट्टाचार्या एवं भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री संदीप चक्रवर्ती शामिल होंगे।

बैठक के समापन के बाद जी-20 के थिंक 20 में शामिल देश-विदेश के प्रतिनिधि एवं मंत्री गण साँची दर्शन पर जायेंगे।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment