मध्यप्रदेश कांग्रेस की कार्रवाई, 2 नेताओं को किया निलंबित, 12 को नोटिस

MP Congress News : मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है, लेकिन चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में प्रदेश कांग्रेस ने दो नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस ने पार्टी के दो नेताओं पर कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए निलंबित कर दिया हैं। वही 12 नेताओं को कारण बताओं नोटिस भेजा हैं। 

जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने दो नेताओं के विरुद्ध अभद्र व्यवहार एवं अनर्गल बयानबाजी को लेकर पार्टी से निलंबित किया है। नेताओं को आगामी 06 साल के लिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है। दरसअल, 10 मार्च को गांधी भवन में हुई बैठक के दौरान हुए विवाद के चलते पार्टी ने यह बड़ा कदम उठाया है। बैइक के दौरान कांग्रेस प्रभारी कैलाश कुंडल और अन्य नेताओं से अभद्रता हुई थी। इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने इकबाल कुरैशी और इंदलसिंह पंवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। 

आपको बता दें कि इकबाल कुरैशी पार्षद है। इकबाल को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने के चलते वह आए दिन प्रभारी कैलाश कुंडल का विरोध करते आए है। वह प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के सामने भी विरोध जता चुके थे। वही इंदलसिंह पंवार ने कैलाश कुंडल के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की थी। इसी को लेकर पार्टी ने दोनों नेता पर कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया हैं वही 12 नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment