Ladli Bahan Yojana : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लांच की लाड़ली बहना योजना

Ladli Bahan Yojana :  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपना जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर सीएम शिवराज ने प्रदेश की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की सौगात दी। भोपाल के जंबूरी मैदान में लगभग एक लाख महिलाओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योजना के आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम में स्वयं एक बहन का प्रपत्र भरवा कर उपस्थित बहनों को योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान योजना के थीम साँग और लघु फिल्म को भी लांच किया। साथ ही योजना के ब्रोशर का विमोचन भी​ किया। 

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की जा रही है। योजना में प्रदेश की मूल निवासी 23 से 60 वर्ष तक आयु की महिलाओं के खाते में प्रति माह 1000 रूपये अंतरित किये जायेंगे। योजना के लिये 15 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे। परीक्षण के बाद अंतिम सूची एक मई 2023 को जारी की जायेगी। अंतिम सूची पर आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि 1 से 15 मई तक होगी। आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई तक किया जायेगा। पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी। लाड़ली बहनों के खातों में 10 जून से राशि का अंतरण प्रारंभ होगा। प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे जमा होंगे।

जन्मदिन के मौके पर किया पौधारोपण 

मुख्यमंत्री शिवराज ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर अपने परिवार के साथ पौधारोपण किया। सीएम सीएम ने एक ट्वीट करते हुए लिखा की आज अपने जन्मदिन पर भोपाल के स्मार्ट पार्क में सपरिवार पौधरोपण कर अप्रतिम आनंद की अनुभूति हुई। इस अवसर पर मां नर्मदा और बाबा श्री महाकाल से यही प्रार्थना करता हूं कि आपकी कृपा से संपूर्ण मध्यप्रदेश सदैव हरा-भरा व समृद्ध रहे और हर घर धन-धान्य तथा खुशियों से भरा रहे। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment