राहत प्रकरण बनाये, प्रभावित परिवारों को तुरंत राशन दें : मंत्री शर्मा

( flood situation in Bhopal ) भोपाल: नया बसेरा राजीव नगर के अतिवृष्टि से घरों में जलभराव से प्रभावित परिवारों को तुरंत राशन वितरित करें। जलभराव से झुग्गियों में रहने वालों को हुई क्षति का सर्वे कर आर.वी.सी में प्रकरण तैयार कर राहत दें। राजीव नगर नाला के निचले क्षेत्र में बनी झुग्गियों के परिवारों को मल्टी में शिफ्ट कर नाला को चौडा करें। ताकि जल भराव की स्थिति नहीं बने। जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज जल भराव क्षेत्र राजीव नगर में प्रभावित परिवारों से मिलकर मौके पर मौजूद कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े को यह निर्देश दिए।

अतिवृष्टि से प्रभावित झुग्गियों के परिवारों को मल्टी में शिफ्ट करें

मंत्री श्री शर्मा आज सुबह से हो रही लगातार तेज वर्षा के मद्देनजर कोटरा नेहरू नगर के निचले क्षेत्र में जलभराव की स्थिति का जायजा ले रहे थे। मंत्री श्री शर्मा नया बसेरा राजीव नगर बस्ती में नाला के निचले क्षेत्र के आस-पास के मकानों और झुग्गियों में पानी भरने की जानकारी मिलने पर राजीव नगर पहुंचेl  उन्होने  कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े और नगर निगम के अमले को मौके पर बुलाया। उन्होंने कलेक्टर के साथ बरसात में बस्ती का भ्रमण कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और जलभराव से प्रभावित परिवारों से बात-चीत कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

मंत्री श्री शर्मा ने जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर, कलेक्टर को दिए निर्देश

मंत्री श्री शर्मा ने जलभराव से झुग्गियों में अनाज, भोजन, राशन खराब होने पर कलेक्टर श्री पिथोड़े को ऐसे प्रभावित परिवारों को तुरंत राशन वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी भरने से झुग्गी,  मकान छतिग्रस्त होने,  गृहस्थी के सामान छतिग्रस्त होने की स्थिति वाले परिवारों का सर्वे कर राहत प्रकरण बनवाकर आर.वी.सी के प्रावधान अनुसार राहत देने के लिए कहा।

मंत्री श्री शर्मा ने कोई अनहोनी नहीं हो इसके लिए अहतियातन फोरी तौर पर नाला क्षेत्र की जलभराव की झुग्गियों से परिवारों को मल्टी में शिफ्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि नाला को चौड़ा करे जिससे तेज वर्षा में जल निकासी हो सके और जलभराव की भविष्य में स्थिति नहीं बने। मंत्री श्री शर्मा ने जलभराव वाले पंचशील नगर सहित अन्य बस्तियों के निचले क्षेत्रों का दौरा भी किया। जलभराव से प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्होंने आश्वस्त किया कि अतिवृष्टि पीड़ितों की मदद होगी।

चौबीस घंटे कन्ट्रोल रूम चालू  रखें

मंत्री श्री शर्मा ने कलेक्टर और नगर निगम अधिकारियों को चौबीस घंटे कन्ट्रोल रूम चालू रख लगातार हो रही वर्षा के मद्देनजर निचले और जल भराव वाले क्षेत्रों पर नज़र रखने और जिला एवं नगर निगम के बाढ़ नियन्त्रण दस्ते को लगातार क्षेत्र में भ्रमण के निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान पार्षद, स्थानीय नागरिक और जिला प्रशासन-नगर निगम के अधिकारी मंत्री श्री शर्मा के साथ थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment