Home delivery : 2 लाख 13 हजार घरों में हुई होम डिलीवरी

Home delivery : कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिटेल स्टोर/ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से भोपाल शहर में आज 11097 शहरवासियों को ये होम डिलीवरी की सुविधा लॉक डाउन (कर्फ्यू) के दौरान उपलब्ध करायी गयी। इस तरह भोपाल के *2,13000*(दो लाखतेरह हज़ार) से अधिक शहर वासियों के घरों में होम डिलीवरी की जा चुकी है।

कोरोना महामारी की मद्देनजर आम जनता को घरो में ही अति आवश्यक खाद्य पदार्थों की आपूर्ति समय पर हो सके इसलिए किराना दुकानदारों को ऑनलाइन होम डिलीवरी करने के लिए प्रेरित करने का कार्य खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जारी है। खाद्य सुरक्षा विभाग इस आपदा के दौरान कोरोना संक्रमण से शहर वासियों को बचाने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह व्यवस्था की गयी है।

कलेक्टर श्री पिथोड़े के निर्देशन में जोमाटो, स्विगी, किराना, उड़ान आदि e-कॉमर्स कंपनी इस होम डिलीवरी की व्यवस्थाओं का सकारात्मक असर दिखाई दिया है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही होम डिलेवरी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। होम डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों को सेनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश भी दिये गए है जिससे इस संक्रमण को रोका जा सकेगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment