चुनाव से पहले कमलनाथ ने मारी दहाड़, कर डाली बड़ी घोषणाएं

नरसिंहपुर : हर प्रजातंत्र में चुनाव आते हैं और हर चुनाव का अपना एक अलग महत्व होता है, आगामी 7 महीनों बाद चुनाव है मैं इसलिए इस बात को कह रहा हूं आप सब ने नरसिंहपुर से जुड़ी हुई सभी समस्याओं को मेरे साथ साझा किया मैंने बड़े ध्यान पूर्वक आप सबको सुना , मेडिकल कॉलेज की बात की कृषि महाविद्यालय की बात की , चिंता मत कीजिएगा मुख्यमंत्री के नाते नहीं एक पड़ोसी के नाते यह सब आपको दिया जाएगा। मैं आज घोषणा करता हूं अपने पड़ोस के जिले में मां नर्मदा की इस पवित्र भूमि पर कहना चाहता हूं कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए देंगे और गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे । शिवराज सिंह जी कल आए थे और कहा कि मैं कमलनाथ की राजनीति को गाड़ना चाहता हूं कमलनाथ की राजनीति का अंत चाहता, मैं इन सब बातों में नहीं पड़ता लेकिन शिवराज जी मैं भी गाड़ना चाहता हूं , मैं महंगाई को मारना चाहता हूं बेरोजगारी को गाड़ना चाहता हूं , मैं किसानों के खिलाफ होने वाले अन्याय को गाड़ना चाहता हूं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नरसिंहपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

कमलनाथ ने कहा कि मैं जब भी नरसिंहपुर आता हूं, पूज्य स्वामी स्वरूपानंद जी को याद करता हूं। आज मैं उनके चरणों में नमन करता हूं रानी दुर्गावती के चरणों में नमन करता हूं और नरसिंहपुर की पावन नर्मदा भूमि को प्रणाम करता हूं। कमलनाथ ने कहा कि नरसिंहपुर क्रांतिकारियों की धरती है शहीद मंशाराम की रक्त से सिंचित पुण्य भूमि है , यह चौधरी नीति राज सिंह जी की धरती है, चौधरी नीति राज सिंह जी से मेरा बहुत लगाव रहा और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा, यह श्याम सुंदर मुश्रान जी की धरती है यह लाला सुंदरलाल जी की धरती है, उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे आज नरसिंहपुर आने का अवसर मिला आप सब इतनी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे आप सब ने मुझे बलवर शक्ति दी इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

उन्होंने कहा कि मैं तो आप का पड़ोसी हूं आज एक नेता के नाते नहीं एक पड़ोसी के नाते आप सबके बीच आया हूं। इस चुनाव में यह सारे मुद्दे तो रहेंगे ही विकास के मुद्दे रहेंगे तमाम मुद्दे रहेंगे पर सबसे बड़ा मुद्दा हमारी संस्कृति का है, हम कैसे अपनी संस्कृति की रक्षा करेंगे भारत एक ऐसा देश है, जहां इतने सारे धर्म है जातियां हैं त्यौहार हैं, रीति रिवाज है देवता है, ऐसा कोई देश विश्व में नहीं है, जिसने अन्य धर्मों को भी जन्म दिया है यह हमारा भारत है और यदि आज अपना देश एक झंडे के नीचे खड़ा है तो उसका कारण है हमारी संस्कृति जो दिल जोड़ने की, संबंध जोड़ने की संस्कृति है। कैसा प्रदेश हम आने वाली पीढ़ियों को सौंपना चाहते हैं?

कल शिवराज सिंह छिंदवाड़ा में थे, शिवराज सिंह को छिंदवाड़ा जाने का बहुत शौक है, याद दिला दूं कि छिंदवाड़ा एक ऐसा जिला है जहां सभी विधायक कांग्रेस के हैं यहां पर महापौर कांग्रेस का है और जिला पंचायत अध्यक्ष भी कांग्रेस का है, आपको शायद इसमें खुशी मिलती है कि आप कमलनाथ की राजनीति का अंत करना चाहते हैं , इस बार हम सब मिलकर आप की राजनीति का अंत कर देंगे यह प्रदेश की और नरसिंहपुर की जनता बहुत समझदार है।

आज हम सबके सामने यह बड़ी चुनौती है कि हम अपने प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रखें 18 साल हो गए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, पंद्रह महीने हमारी सरकार थी हमने अपने कामों से अपनी नीति और नियत का परिचय दिया, अगर हमने किसानों का कर्जा माफ किया , पहले ही किश्त में हमने केले नरसिंहपुर के 34 हजार किसानों का कर्जा माफ किया था, अपना नरसिंहपुर एक कृषि प्रधान जिला है, नरसिंहपुर का बाजार तब चलता है जब यहां के किसान अन्नदाता की जेब में पैसा हो हम ने कृषि क्षेत्र में एक नई शुरुआत की थी, प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जा माफ पहली किश्त में किया था, दूसरी किस्त शुरू करने के पहले हमारी सरकार गिरा दी गई मैं भी सौदा कर सकता था मैं उस समय मुख्यमंत्री था परंतु मैंने फैसला लिया कि मैं सौदे की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, मैं मध्यप्रदेश की पहचान सौदे की राजनीति से नहीं होने दूंगा, हमने साडे 11 महीने में ₹100 में 100 यूनिट बिजली दी तो हमने अपनी नीतियों नीयत का परिचय दिया हमने अगर पेंशन बढ़ाई तो मैने कौन सा गुनाह किया था? कौन सा पाप मैंने किया था जो मैंने मध्यप्रदेश में 1000 गौशाला में बनवाई जो मध्य प्रदेश के इतिहास में कभी नहीं बनी थी। और आप सब तो मेरे पड़ोसी हैं आप सब जानते हैं कि कमलनाथ के राजनीतिक जीवन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।

शिवराज सिंह कहते हैं कि कमलनाथ अपने 15 महीने का हिसाब दे, शिवराज जी आप अपने 18 वर्ष का हिसाब दे दीजिए मैं अपने 15 महीने का हिसाब दे देता हूं, आपने आखिर प्रदेश को दिया क्या आपने महंगाई दी ,आपने भ्रष्टाचार दिया आपने घर-घर में शराब दी। शिवराज सिंह जी को पता है आने वाले चुनाव में उनका क्या हासिल होने वाला है इसलिए आजकल जहां जाते हैं वहां घोषणाएं साथ ले जाते हैं शिवराज जी आजकल आश्वासन और घोषणाओं के नशे में है हमारे माताओं बहनों को ₹1000 देने की बात कर रहे हैं, मैं पूछना चाहता हूं मेहंगाई कितनी बढ़ गई है?

माताओं बहनों को ₹1000 देने में भी कई प्रकार की शर्तें उन पर लाद दी गई है, इनकी घोषणा सिर्फ चुनाव तक सीमित रहेंगी इस बात से सब लोग सावधान रहना और घर में माताओं बहनों को भी सावधान कर देना। शिवराज सिंह जी आपके झूठ का घड़ा भर गया है, 20 हजार घोषणाएं इन्होंने कर रखी है। रोज नई घोषणाएं करते हैं। प्रदेश पर आज कितना कर्ज बढ़ चुका है। मैं कहता हूं इतना कर्जा ले लिया है तो हमारे अतिथि शिक्षकों के लिए हमारे ठेका श्रमिकों के लिए कुछ कीजिए पर यह लोग करवा लेते हैं बड़े-बड़े ठेके देने के लिए बड़े-बड़े टेंडर निकालते हैं। एडवांस पेमेंट करते हैं और उस एडवांस पेमेंट से उनकी कमीशन आती है। योजनाएं तो कागजों में सीमित रह जाती हैं और कमीशन जरूर इनकी जेब तक पहुंच जाती है।

मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता परंतु आज हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी है हम सब अलग-अलग जातियों से हैं अलग-अलग धर्मों से हैं। मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं परंतु मैं बेवकूफ नहीं हूं , सबसे बड़ी चुनौती आज हमारे इन अति उत्साहित नौजवानों की है हमारे कृषि क्षेत्र में न्याय हो हमारा नरसिंहपुर जो कि कृषि प्रधान जिला है किसानों के चेहरों पर किस प्रकार मुस्कुराहट आए, हमारे प्रदेश में निवेश आए, यह लोग कहेंगे कि हम टैक्सटाइल पार्क बना रहे हैं, हम औद्योगिक क्षेत्र बना रहे हैं और अंत में उन्हीं औद्योगिक क्षेत्रों में शराब के कारखाने लगा देंगे , इंदौर के पीथमपुर और ग्वालियर के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्रों का आज क्या हाल है, कारखाने बंद पड़े हैं।

गन्ने के किसानों की समस्याएं अपनी आंखों के सामने रख लीजिए यह केवल नरसिंहपुर की बात नहीं है , आज पूरे प्रदेश में यही हाल है किस प्रकार से किसानों को खाद और बीज के लिए फसल के उचित मूल्य के लिए भटकना पड़ रहा है । कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम की बात हो जाए आउटसोर्स कर्मचारियों की परेशानियां हो इन सब समस्याओं का हमें समाधान मिलकर करना है। मध्य प्रदेश की तस्वीर को अपने सामने रखकर सच्चाई का साथ दीजिए , नरसिंहपुर जिले की सभी विधानसभाओं को जीतकर आप का झंडा मध्यप्रदेश की विधानसभा में अवश्य लहराएगा आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद। इस दौरान एनपी प्रजापति विधायक संजय शर्मा विधायक सुनीता पटेल पूर्व विधायक सुनील जायसवाल पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment