महू पहुंचे कमलनाथ, की भेरूलाल के परिजनों से मुलाकात

इंदौर के समीप महू में घटना में जान गंवाने वाले भेरूलाल के परिवार से आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महू पहुंचकर मुलाकात की। कमलनाथ ने भेरूलाल के माता—पिता और अन्य परिजनों से बातचीत कर हर वक्त उनके साथ खड़े रहने की बात कही है। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ समेत अन्य विधायक और स्थानीय नेता मौजूद रहे। 

कमलनाथ ने भेरूलाल के परिजनों से कहा की हमने विधानसभा में आपकी आवाज उठाई है। हमने आपके खिलाफ हुई एफआईआर को वापस लेने के की मांग की है। वही प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मामला वापस लेने की बात कही है। कमलनाथ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पीडीत परिवार पर दबाव बनाया जा सके इसलिए उनपर मामला दर्ज किया गया है, लेकिन हम पीडित परिवार के साथ है और हम न्याय दिलाकर ही र​हेंगे। 

कमलनाथ ने कहा की सरकार ने पीडित परिवार को मुआवजा दिया है उससे कया होगा। इस मुआवजे से 22 साल के युवक की भरपाई नहीं हो सकती है। बीजेपी के पास केवल पैसा और पुलिस ही बची हुई है। कमलनाथ ने आगे कहा की विधानसभा चुनाव के बाद हमारी सरकार बनने वाली है। सरकार बनने के बाद से आदिवासियों को सम्मान वापस मिलेगा। बता दें कि भेरूलाल के परिजनों से मुलाकात करने के बाद कमलनाथ मंडलेश्वर के लिए रवाना हो गए। आपको बता दें कि मंडलेश्वर में एक युवती की करंट से मौत हो गई थी। कमलनाथ् उसकी युवती के परिजनों से मिलने के लिए मंडलेश्वर जा रहे है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment