उच्चस्तरीय जांच के दिये निर्देश, गाड़ी चलाकर खटलापुरा घाट पहुंचे मंत्री

minister pc sharma: भोपाल. विसर्जन स्थलों से देर रात निवास पहुंचे मंत्री श्री पी.सी. शर्मा को सुबह - सुबह  ही  खटलापुरा हादसे bhopal boat tragedy की सूचना मिली। मंत्री श्री शर्मा ने वाहन चालक के आने मेँ समय लगने को देखते हुए तुरंत चार इमली निवास से खुद गाड़ी ड्राइव कर खटलापुरा घाट पहुंचे ताकि राहत और बचाव कार्य मेँ सहायता कर सके।

खटलापुरा घाट पहुंचकर मंत्री श्री शर्मा ने राहत एवं बचाव दल के साथ नाव में बैठकर घटना स्थल पर गोताखोर के द्वारा की जा रही कार्रवाई स्थल पर भी पहुंचे। सुबह से हो रही वर्षा मेँ मंत्री श्री शर्मा बचाव अभियान के दल के साथ रहे और राहत कार्य का जायजा लेते रहे।  मंत्री श्री राहत दल द्वारा की गई अंतिम कार्रवाई तक  लगातार संपर्क में रहे।

मंत्री श्री शर्मा ने जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से मृतकों के परिजनों को अनुग्रह  आर्थिक सहायता राशि 4 लाख से 11 लाख करने और घटना की जाँच कराने के लिये आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मृतकों के परिजनों को 11 - 11 लाख की अनुग्रह राशि देने की स्वीकृति और घटना की जांच के आदेश दिए।

मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि  बड़ी मूर्तियों के बनाने और नाव से विसर्जन पर रोक लगाने के निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके  लिए जरूरी निर्देश दिए है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि घटना की जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि  भोपाल में त्योहार गंगा-जमनी तहजीब से मनाने की परम्परा है। गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए हादसे के शिकार हुए दल में  युवक परवेज भी शामिल था। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द की परम्परा है l  उन्होने कहा कि  सभी मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा अनुग्रह राशि  11 - 11 लाख रुपये दी जा रही है।

आज शाम मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए मंत्री श्री शर्मा ने मृतकों के  परिजनों से कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है।

मृतकों के नाम व पते:-

1- परवेज़ पिता सईद खान उम्र 15 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी।

2- रोहित मौर्य पिता नंदू मौर्य उम्र 30 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी।

3- करण पिता...... उम्र 16 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी।

4- हर्ष पिता ..... उम्र 20 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी।

 

5-सन्नी ठाकरे पिता नारायण ठाकरे उम्र 22 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी।

6- राहुल वर्मा पिता मुन्ना वर्मा उम्र 30 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी।

7- विक्की पिता रामनाथ उम्र 28 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी।

8-विशाल पिता राजू उम्र 22 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी।

 

9-अर्जुन शर्मा पिता......उम्र 18 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी।

10-राहुल मिश्रा पिता ......उम्र 20 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी।

11- करण पिता पन्नालाल उम्र 26 साल निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment