MP Board Paper Leak : पेपर लीक मामले में 9 केंद्राध्यक्ष को किया निलंबित

मध्य प्रदेश बोर्ड पेपर लीक मामले में शिक्षा मंडल विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा पेपर लीक मामले में 9 केंन्द्राध्यक्ष और एक सहायक केंन्द्राध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। सभी को गोपनीयता और विश्वनीयता में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया है। विभाग ने टेलीग्राम पर पेपर बेंचे जाने और मामले मेंं भोपाल साइबर क्राइम द्वारा मामला दर्ज होने के बाद विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की है। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा निलंबन के आदेश भी जारी कर दिए है। 

आपको बता दें कि बीते दिनों से बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने की खबरे समाने आई ​थी। टेलीग्राम पर भी पेपर बेचे जाने की शिकायत मिली थी। मामले को लेकर मंडल ने एक जांच कमेटी बनाई ​थी, जिसके बाद मंडल द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि इन दिनों प्रदेश के स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। परीक्षाओं के बीच पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर सामने आई थी। हालांकि पेपर लीक मामले को लेकर पहले विभाग ने इसे फर्जी बताया था लेकिन जब टेलीग्राम पर पेपर बेचे जाने की जानकारी के बाद बोर्ड सकते में आ गया और लापरवाही बरते वालों के खिलाफ कार्रवाई की।

Share:


Related Articles


Leave a Comment