MP Weather Alert : इन क्षेत्रों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Alert : मध्यप्रदेश में अचानक बदल रहे मौसम ने किसानों की परेशानी खड़ी कर रखी है। प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश और गिरे ओलों ने किसानों की फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य प्रदेश में सर्द हवा और उमस भरा मौसम रहने का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही विभाग ने भोपाल संभाग में बारिश की चेतावनी जारी की है। वही प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। 

इन जिलों मे येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम, गुना, शिवपुरी, अशोक नगर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, खंडवा, बुरहानपुर और पन्ना जिलों में तेज आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। 

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल, उज्जैन, चंबल धार, इंदौर, दतिया, ग्वालियर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, सागर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, सिवनी और कटनी में ओलावृष्टि, बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment