MP Weather : किसानों पर मंडराया खतरा, प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना 

MP Weather : मध्यप्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश और गिरे ओले से कई किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई किसानों की खडी फसल और रखी फसले बर्बाद हो गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी कर किसानों की मुश्किलों कों बढ़ा दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि 20 मार्च तक भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। 

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से किसानों को चिंता सताने लगी है। मौसम विभाग ने भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं चंबल संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में किसानों की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है। विभाग की माने तो हवाएं 40 से 60Km प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है। वही आकाशीय बिजली के गिरने का भी अनुमान है। 

आपको बता दें कि मध्यप्रेश में मौसम रोजाना करवट लेता जा रहा है। बीते दिनों राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिरे, जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ। प्रदेश के विदिशा, देवास, सीहोर, इंदौर, खरगोन, नर्मदापुरम, बड़वानी, शिवपुरी, बैतूल, रायसेन, ग्वालियर, सिवनी, कटनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, भिंड, खंडवा, हरदा, मुरैना, उज्जैन, धार, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, डिंडोरी, दमोह, रीवा में बारिश का दौर जारी रहा। ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनी किसानों को बड़ी परेशानी में डाल सकती है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment