pc sharma minister : डेंगू के मच्छरों से बचाव का संदेश देने जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ किया

pc sharma minister : जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री पीसी शर्मा ने आज डेंगू बुखार के मच्छरों से बचाव का संदेश देने जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। रोशनपुरा न्यू मार्केट चौराहे पर अभियान की शुरूआत करते हुए मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि डेंगू से बचाव बहुत जरूरी है। घर-घर संदेश देना होगा कि साफ पानी को ज्यादा समय जमा नहीं रखें। घर में रखे गमले, कूलर पुराने टायर आदि में पानी जमा नहीं होने दे। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और दिन में काटता है।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि हम खुद अपने घरों में कूलर के पानी को लम्बे समय तक जमा रखते है, गमले और घर के आस-पास पड़े पुराने टायर में जमा पानी को अनदेखा कर देते है यही पर डेंगू का मच्छर पैदा होता है। हमें लोगों को जागरूक करना होगा। श्री जहीर मोहम्मद, श्री बहीद लश्करी और बड़ी संख्या में डेंगू से बचाव के लिये नारे लिखि तख्तियां हाथों में थामें जागरूकता रैली में शामिल हुए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment