MP Weather : मध्य प्रदेश में हाहाकार, गिरे ओले, फसलों को भरी नुकसान 

MP Weather : मध्य प्रदेश में बीते दिनों से मौसम करवट बदलते ही जा रहा है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिवेट है, जिसके चलते बारिश और ओले गिर रहे है। अचानक से मौसम में आए परिवर्तन के चलते कई इलाकों में तेज हवा और ओले गिरने से फसलों को नुकसान हो रहा है। आज भी प्रदेश के कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है। मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में हुई बारिश

मध्य प्रदेश की राजधानी समेत कई जिलों में बारिश का दौर रहा। प्रदेश के विदिशा, रायसेन, अशोक नगर, दमोह, उज्जैन, सागर, नर्मदा पुरम, खरगोन और सीहोर जिलों में बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदश में दोनों सिस्टम के बन जाने के कारण प्रदेश में बारिश और तेज गति से हवा चल रही है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में भी बारिश हो सकती है। 

बिजली गिरने से 8 की मौत 

बता दें कि प्रदेश में बारिश और ओलावृ्ष्टि का दौर जारी है। साथ ही प्रदेश में बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आई है। खबरों के अनुसार बिजली गिरने से अ​बतक 8 लोगों की मौत् हो चुकी है। ओलावृष्टि से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment