एमपी में बारिश से खराब हुई फसलों को शिवराज सरकार देगी मुआवजा, किया ऐलान 

मध्य प्रदेश में बीते दिनों अचानक बदले मौसम ने किसानों की फसलों को नष्ट कर दिया। प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और गिरे ओले से किसानों  को भरी नुकसान हुआ है। हाल ही में मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को आश्वासन दिया है कि किसान चिंता नहीं करें, नुकसान का सर्वे होगा और छति पूर्ति कराई जाएगी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश-ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। मध्य प्रदेश और केन्द्र में भाजपा की सरकार है। यह किसानों की ही सरकार है।

कलेक्टरों दिए निर्देश 

कृषि मंत्री ने कहा कि कलेक्टरों को निर्देया दे दिए गए है। की जल्द से जल्द एक टीम बनाकर सर्वे कराया जाए। वही बीमा कंपनी को भी निर्देशित कर दिया है। तत्काल राहत देने का काम किया जाएगा। बता दें कि मध्यप्रदेश में बीते दिन हुई तेज बारिश और गिरे ओले से किसानों की फसले चौपट हो गई है। वही बिजली गिरने से दो लोगों की भी मौत हुई है। ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हुआ है। किसानों की फसले पूरी तरह से नष्ट हो गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार बिजली गिरने से उज्जैन और शाजपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शाजापुर के देंदला गांव में एक किसान की खेत पर मौत हुई है, जबकि उज्जैन में भी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आपको बता दे​ कि प्रदेश में मौसम ने एक दम करवट ली है। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में तेज़ आंधी के साथ बारिश और कई जिलों में ओले गिरे है। भोपाल, सीहोर, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। 

कमलनाथ ने की सर्वे की मांग

किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ् ने शिवराज सरकार से किसानों के हुए नुकसान का सर्वे कराए जाने की मांग की है। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदेश में आज राजधानी भोपाल सहित उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, विदिशा और छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में ओलावृष्टि हुई है। इससे बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा है। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन करता हूं कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तुरंत आकलन कराएं और पीड़ित किसानों को शीघ्र अति शीघ्र राहत राशि वितरित करायें।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment