Weather Today: बारिश ने तोड़ा 3 साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Weather Today भोपाल. लगातार हो रही भारी बारिश Heavy Rain से मध्यप्रदेश के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं। मंगलवार को दोपाहर बाद भयानक बारिश हुई। 2019 में हुई भारी बारिश ने तीन सालों का रिकॉर्ड तोड़ Heavy Rain Break 3 Year Record दिया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं जनमग्न इलाकों में सरकार प्रभावित लोगों को राहत देने के लिये आपदा प्रबंध विभाग को सख्त कर दिया है। निचले इलाकों में अतिवृष्ट से पानी-पानी हो गये हैं। दर्जनों परिवरों के झुग्गियों से बाहर कर स्कूलों में शिफ्ट किया है। बारिश के चलते प्रदेश के कई रास्ते बंद हैं।

ये भी पढ़े - समाज में वैज्ञानिक सोच का विकास आवश्यक

सबसे अधिक बारिश होशंगाबाद में

2019 मानसून सीजन में प्रदेश में अब तक 997.2 मिमी बारिश हो चुकी है। आठ सितंबर तक बारिश का सामान्य स्तर 834.2 मिमी है। अभी 19 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। यह स्थिति 2016 के बाद बनी है। प्रदेश में अब तक सबसे अधिक बारिश होशंगाबाद में 1491.6 मिमी हुई है। सबसे कम बरसात ग्वालियर में 562 मिमी दर्ज की गई है। 2016 में मानसून के दौरान कुल 431.5 मिमी बरसात हुई थी

ये भी पढ़े - झुग्गियों के परिवारों को मल्टी में शिफ्ट करें

यहां हुआ जलभराव

वार्ड 27 में राजीव नगर झुग्गी बस्ती, लालघाटी वार्ड छह में विजय नगर, वार्ड 38 में सेमरा कीर्ति मेडिकल स्टोर के पास, रचना नगर, कोलार स्थित श्रीनगर कॉलोनी, गिरधर परिसर, सनखेड़ी रोड, वार्ड नंबर 33 के वल्लभ नगर, भीमनगर, करोद के शिवनगर व अन्य क्षेत्र, जाटखेड़ी, डीआईजी बंगला क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी।

ये भी पढ़े - पत्रकारों का भविष्य अंधकारमय, हो जायेगा, सावधान!

निचले क्षेत्रों में अलर्ट

मानूसनी गतिविधियों के तेज होने के कारण शहर के निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। मौके पर नगर निगम, एनडीआरफ और पुलिस बल की तैनाती की गई है। रचना नगर में नाले किनारे बने मकानों में पानी भरने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने राहत कार्यों का निरीक्षण किया। पीडि़त परिवारों को खाद्यान्न वितरित करने के निर्देश दिए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment