दूध बाजार में आया पतंजली का Toned Milk, अमूल और मदर डेयरी से 4 रुपये सस्ता

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजली डेयरी ने दूध के बाजार में अमूल और मदर डेयरी को टक्कर देने के लिए Toned Milk लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि Toned Milk अमूल और मदर डेयरी से 4 रुपये सस्ता होगा. बाबा रामदेव के शिष्य आचार्य बालकृष्ण ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने उत्पाद की जानकारी दी है. टोन्ड दूध के साथ ही पतंजली डेयरी मक्खन भी लॉन्च कर रहा है. आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि पतंजली का मक्खन पूर्ण रूप से प्राकृतिक होगा, जिसमें किसी भी तरह के अप्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

बाबा रामदेव ने पतंजली डेयरी के टोन्ड मिल्क की लॉन्चिंग के लिए हरिद्वार स्थित पतंजलि गौशाला फार्म में प्रेस कॉन्फेंस की. बता दें कि देश की सबसे बड़ी डेयरी उत्पाद बनाने वाली कंपनी अमूल ने 21 मई से अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद मदर डेयरी ने भी अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा किया था. ऐसे में पतंजली दूध मार्केट में अमूल और मदर डेयरी का खेल बिगाड़ सकते हैं. पतंजली डेयरी के इस फैसले को देखते हुए निश्चिंत तौर पर अमूल और मदर डेयरी रणनीति बनाने में जुट गए होंगे.

Share:


Related Articles


Leave a Comment