Bank Loan : अब 500 सिबिल स्कोर होने पर भी मिलेगा लोन! 

जरूरतों को पूरा करने के लिए कभी-कभी लोन लेना पढ जाता है। पर सिबिल स्कोर कम होने के चलते बैंक लोन देने से मना कर देता है। सिबिल स्कोर क्या है यह भी कई लोगों को पता नहीं होता। तो कई लोगों का सवाल होता है कि सिबिल स्कोर होने पर कौन सा बैंक लोन देती है। आइए जानते है।

सिबिल स्कोर क्या है?

सिबिल स्कोर क्या होता है, यह कई लोगों को नहीं मालूम दरअसल, यह 300 से 900 के बीच अंको का एक नंबर होता है। इस नंबर के आधार पर ही बैंक लोन देती है। आपका सिबिल स्कोर जितना अधिक होगा उतना ही आपको लोन मिलेगा। सिबिल स्कोर अगर 750 से अधिक है तो आपको कई भी बैंक आसानी से लोन दे सकती है। 

500 सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा लोन?

सिबिल स्कोर 750 से कम है तो बैंक लोन देने से मना कर देती है। लेकिन एक ऐसी भी बैंक है जो कम सिबिल स्कोर पर भी लोन देती है।एक्सीस बैंक ऐसी परिस्थित में लोन देती है, लेकिन आपको किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साझेदारी में लोन लेना होगा जिसका सिबिल स्कोर अच्छा है। साथ ही आपके पास नौकरी हो और अच्छी सैलरी हो। इतना ही नहीं अगर आप व्यापर करते है और आरटीआर भरते हैं तो आपको बैंक लोन देने में देरी नहीं करती है। लेकिन सिबिल स्कोर कम होने पर लोन का ब्याज कुछ ज्यादा चुकाना होगा। 
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment