Rakesh Jhunjhunwala shares : शेयर बाजार खुलते ही शेयर मार्केट के इन शेयरों में होगी बड़ी गिरावट!

Rakesh Jhunjhunwala shares : राकेश झुनझुनवाला अब  इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन शेयर मार्केट के बादशाह की लिस्ट में हमेशा के लिए सुमार हो गये। कहते शेयर मार्केट में उनके नाम का डंका बजता था, जिधर वे पलट जाते थे.. शेयर मार्कट उस दिशा में चलने लगता था। युवा उनसे बहुत अधिक प्रभावित था। शेयर मार्केट का ककहरा भी लोगों ने राकेश झुनझुनवाला से सीखा होगा। आज जब शेयर मार्केट का बादशाह इस दुनिया से चला गया। तो जाहिर सी बात है कि शेयर मार्केट कुछ करवट तो लेगा ही। भले ही वो कुछ समय या दिन के लिए हो। इसका असर 16 अगस्त को शेयर बाजार खुलने के बाद ही दिखेगा। राकेश झुनझुनवाला शेयर खरीदने और शेयर बेचने के माहिर खिलाड़ी थे। उनको देखकर कई दूसरे भी शेयर धारक शेयर की खरीद फरोख्त करते थे। हाल ही में फेडरल बैंक Federal Bank में उन्होंने निवेश किया था, जिसका असर करीब 6 महीने बाद आया कि फेडरल बैंक का शेयर federal bank share price 100 रुपये से पार चला गया। लेकिन अब अनुमान है कि बाजार खुलने के बाद  फेडरल बैंक के शेयर में बड़ी गिरावट देखी जायेगी। ये भी हो सकता है कि  फेडरल बैंक का शेयर फिर से 83 रुपये तक आ जाये। 

राकेश झुनझुनवाला के इन शेयरों में गिरावट के आसार

Federal Bank - फेडरल बैंक दक्षिण भारतीय बैंक में कुल मिलाकर 3.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
Canara Bank - बैंक में राकेश झुनझुनवाला की 2 फीसदी हिस्सेदारी है.
Fortis Healthcare -  बैंक में राकेश झुनझुनवाला की 4.2 फीसदी हिस्सेदारी है.
NCC Ltd.- कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 12.8 फीसदी हिस्सेदारी है.
Tata Motors - कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 1.2 फीसदी हिस्सेदारी है.
Titan Company - कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 5.1 फीसदी हिस्सेदारी है.
Crisil Ltd. - कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 5.5 फीसदी हिस्सेदारी है.
Jubilant Pharmova - कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 6.8 फीसदी हिस्सेदारी है.

शेयर बाजार में गिरावट का कारण

दरअसल,  14 अगस्त 2022, रविवार की सुबह 6.45 बजे राकेश झुनझुनवाला का मुंबई में निधन हो गया। जिसके बाद से शेयर बाजार में गिरावट के आसार नजर आने लगे हैं। शेयर मार्केट के जानकारों का कहना है कि जब बड़ा निवेशक नहीं रहता तो उसके शेयर गिरने लगते हैं। दूसरे निवेशक भी कंपनी से अपना पैसा वापस लेने लगते हैं। इससे गिरावट आनी शुरू हो जाती है। लेकिन जिन कंपनियों का अच्छा बैलेंस शीट होता है उनमें खास असर देखने को नहीं मिलती है। अब अनुमान है कि राकेश झुनझुनवाला  ने जिन में निवेश किया था, उन शेयरों में उनका असर दिखेगा। शेयर बाजार में गिरावट आयेगी। लेकिन शेयर बाजार उपर-नीचे होता रहता है। इसका असर बहुत लंबे समय तक नहीं देखने को मिलेगा।

16 अगस्त 2022 को खुलेगा शेयर मार्केट

14 अगस्त को रविवार है, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा। जिस कारण 16 अगस्त को शेयर बाजार में  शेयरों में गिरावट देखने को मिलेगा। शेयर मार्केट सुबह 9:15 बजे खुलता है और शाम 3:30 बजे बंद होता है। 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment