घाटे पर रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स 770 अंक गिरा

आज 1 सितंबर 2022 शेयर बाजार का हाल : शेयर बाजार में आज दिनभर गिरावट देखी गयी। कई बड़ी कंपनियों का शेयर घाटे पर देखी गयी। माना जा रहा है कि वैश्विक बाजार में जारी गिरावट और गणेश चतुर्थी के दिन अवकाश होने के चलते गुरुवार की सुबह शेयर बाजार खुलते ही लाल सिंग्नल पर बना रहा। पूरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिला। दो बड़ी कंपनी रिलायंस और टीसीएस के शेयर में भी भारी गिरवाट बाजार बंद होने तक देखा गया।  आज सेंसेक्स 770 अंक कि गिरावट के बाद शेयर 58 हजार 767 अंकों पर बंद हुआ वहीं निफ्टी में 216 अंकों की गिरावट के बाद 17 हजार 543 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में सुबह से आयी गिरावट का असर शाम तक देखने को मिला। इसकी वजह से बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा  सेक्टर के शेयर लाल सिग्नल पर बना रहा। 

आईपीओ आ रहा

मार्केट में तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक Tamilnad Mercantile Bank IPO का आईपीओ आ रहा है। बैंक का IPO 5 सितंबर को ओपन होगा और 7 सितंबर 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। प्राइवेट सेक्टर का तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक इस पब्लिक ऑफर के जरिए 831.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है, IPO खुलने से पहले ही बैंक के शेयरों को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखा गया। बैंक के शेयर ग्रे मार्केट में 38 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट का कहना है, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम गुरुवार को 38 रुपये है। मार्केट के मौजूदा सेंटिमेंट को देखते हुए यह काफी अच्छा है। दलाल स्ट्रीट में कमजोर सेंटिमेंट के बाद भी तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे संकेत मिलता है कि ग्रे मार्केट में तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के IPO को लेकर बुलिश सेंटिमेंट है।  

Share:


Related Articles


Leave a Comment