मतदान शुरू होते नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, पहले चरण का मतदान जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नक्सल प्रभावित इलाकों में पहले चरण का मतदान जारी है। यहां पहले चरण में 18 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें से 12 सीटें कोर नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में पड़ती हैं जबकि आधा दर्जन सीटें आंशिक नक्सल प्रभावित राजनांदगांव में हैं। इन 18 विधानसभा सीटों के लिए 4336 मतदान केंद्रों पर करीब 32 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 190 प्रत्याशियों में से 18 विधायक चुनेंगे। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले में कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी के कारण समय पर मतदान शुरू नहीं हो पाया।

मतदान शुरू होते ब्लास्ट 
दंतेवाड़ा जिले के कटे कल्याण में तुमकपाल कैंप के पास मतदान शुरू होते ने नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर दिया। हालांकि इस धमाके में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जिला कलेक्टर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विस्फोट मतदान केंद्र के पास नहीं हुआ है। नक्सलियों ने ये कायराना करतूत दहशत फैलाने के लिए की है।

नक्सली धमकी बेअसर 
कांकेर के अतिसंवेदनशील दुर्गकोंदल के हिलचुर मतदान केंद्र में पहले घंटे में 58 लोगों ने वोट डाला, यहां 13 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। तहसीलदार प्रियंका देवांगन ने की इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यहां रिकॉर्ड मतदान की उम्मीद है।

कांकेर के भानुप्रतापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज मंडावी ने तेलगर गांव में मतदान किया। कांकेर की अंतागढ़ विधानसभा सीट के बूथ क्रमांक-50 में मशीन एक घंटे तक खराब रही। दंतेवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा मां दंतेश्वरी दर्शन के बाद मतदान करने फरसपाल के लिए रवाना हुईं। नक्सल प्रभावित जिले सुकमा के कोंटा इलाके में 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला वोट डालने के लिए पहुंची। उनके जोश को देखते हुए सभी दंग रह गए। नारायणपुर जिले के बंगलापार वार्ड में वोट डालने के लिए इस महिला में ऐसा उत्साह था कि सुबह पांच बजे से ही ये मतदान केंद्र के बाहर पहुंच गई। इस महिला की इच्छा थी कि वह अपने मतदान केंद्र का पहला वोट डाले।

Share:


Related Articles


Leave a Comment