Corona की जांच एक ही मशीन पर, लोगो को हो रही दिक्कत

Corona virus test lab : Corona effect in Chhattisgarh - छत्तीसगढ़ में कोरोना की पुष्टि करने के लिए सैंपल जांच के लिए एम्स में एक ही मशीन से काम चल रहा है। जिस तरह से सैंपल जांच की संख्या बढ़ती जा रही है, उससे संसाधन की कमी होने की आशंका को लेकर एम्स प्रबंधन ने सरकार को जानकारी दी है।

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना के लिए सैंपल जांच को लेकर एक ही लैब एम्स में है। इसमें प्रदेश के सभी जगहों से संदेहियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। ऐसे में समय पर सैंपल जांच की रिपोर्ट आने और और लगातार बढ़ती संख्या को लेकर प्रबंधन चिंतित है। इसके लिए एम्स ने दो नई मशीनें मंगाई तो है लेकिन अब तक नहीं आई है। वहीं राज्य सरकार द्वारा दी गई डैमो मशीन किसी काम का नहीं होने के कारण एम्स में उसे निरस्त कर दिया।

केंद्र से मांगी थी लैब के लिए अनुमति

इधर स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र से राज्य में रायपुर, रायगढ़ और जगदलपुर में तीन नए लैब बनाने को लेकर स्वीकृति मांगी थी, लेकिन अब तक अनुमति नहीं मिली है।स्वास्थ्य विभाग एम्स के लैब के लिए अपने तरफ से मशीन उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है।

छह घंटे में बारह सैंपल की जांच

एम्स के चिकित्सकों के अनुसार लैब में एक घंटे में बारह सैम्पल की जांच होती है। ऐसे में अकेले कोरोना की जांच के सैंपल हर दिन लगभग 20 से अधिक पहुंच रहे हैं। साथ ही अस्पताल में बीमारी से पीड़ितों के सैंपल जांच को आ रहे हैं। एक ही मशीन से सारे जांच करने में समय पर रिपोर्ट देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लैब में लगातार सैंपलों की जांच की जा रही है। हमारी पूरी कोशिश है। जांच के लिए मशीनें मंगाई गई है। साथ ही राज्य सरकार ने भी संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment