Anganwadi Salary Hike : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा मानदेय, भेजा प्रस्ताव 

छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में जल्द ही बढ़ोत्तरी करने का मन बना रही है। जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने को लेकर महिला बाल विकास विभाग ने वित्त विभाग को एक प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में कहा गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कलेक्टर दर पर मानदेय में वृद्धि की जाए। बताया जा रहा हैं कि विभाग द्वारा कहा गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4,630 रुपए किया जाए। 

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि सहायिकाओं के मानदेय में 6,450 रुपए बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। सूत्रों का कहना है कि विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी दी जा सकती है। माना जा रहा है कि 4 से 5 मार्च को बजट में इस प्रस्ताव को पास किया जा सकता है। अगर विभाग के इस प्रस्ताव पर सरकार मुहर लगती है, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को होली पर यह एक तोहफा होगा। 

आपको बता दें कि प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीते कई महीनों से मानदेय बढ़ाने को लेकर आंदोलन कर रहे है। अगर सरकार बजट मेंं इस प्रस्ताव पर विचार करती है या फिर इसे मंजूरी देती है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 11 हजार रुपए तक हो सकता है। वहीं सहायिकाओं का वेतन 9500 रुपए हो सकता है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment