नम्रता ने मिस इंडिया का खिताब जीतकर बॉलीवुड सितारों में दर्ज किया अपना नाम

बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर ने अपने करियर की ऊंचाइयों को जैसे ही छुना शुरू किया वैसे ही उन्होंने शादी भी कर ली और फिर छोड़ दिए ये फिल्मी दुनिया. अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर भी उन्हीं हीरोइनों में से एक हैं।

महाराष्ट्र के एक ब्राह्मण परिवार में जन्मीं नम्रता शिरोडकर ने साल 1993 में मिस इंडिया का ताज अपने नाम कर लिया था। आज नम्रता शिरोडकर इस साल 2019 में अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता ने  मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भी पांचवें स्थान हासिल किया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर ने 21 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीताकर, शादी के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।  नम्रता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सलमान खान, ट्विंकल खन्ना के साथ फिल्म जब प्यार किसी से होता है फिल्म से की. लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि नम्रता ने 1977 में फिल्म शिरडी के साईं बाबा फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट काम किया था. इस फिल्म में लीड रोल में शत्रुघ्न सिन्हा थे.

बॉलीवुड में नम्रता को सफलता फिल्म वास्तव से मिली. लेकिन साल 2000 में तेलुगू फिल्म 'वानसी' की शूटिंग के दौरान नम्रता की मुलाकात साउथ स्टार महेश बाबू से हुई. दोनों की लवस्टोरी आगे बढ़ी. साल 2005 में दोनों ने शादी कर ली. उनके दो बच्चे गौतम और सितारा हैं.  

Share:


Related Articles


Leave a Comment