हिमाचल में भी बनेगी बीजेपी की सरकार! ऑपरेशन लोटस एक्टिव

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, प्रदेश में कांग्रेस पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए है, लेकिन इसी बीच कांग्रेस को बीजेपी का ऑपरेशन लोटस का डर सताने लगा है। जिसके बाद से कांग्रेस एक्टिव हो गई है। कांग्रेस को डर है कि कहीं विधायकों की खरीद-फरोख्त ना हो जाए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के ऑपरेशन लोटस को लेकर कांग्रेस अपने विधायकों को मोहाली में शिफ्ट कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी कांग्रेस पार्टी के जीते हुए विधायकों को तोड़ सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अपने नेताओं को शिमला पहुंचने और विधायकों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने आदेश दिया है। कांग्रेस ने सीएम भूपेश बघेल और भूपेंन्द्र सिंह हुड्डा को हिमाचल के विधायकों को मोहाली भेजने की जिम्मेदारी सौंपी है।

प्रियंका गांधी पहुंच रही शिमला।

सूत्रों का कहना है कि संभावना है कि जल्द ही प्रियंका शिमला के लिए रवाना हो सकती है। आपको बता दें कि चुनाव परिणाम अभी पूरी तरह से सामने नहीं आए है। परिणाम आने के बाद ही तय होगा की प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी। रुझानों के अनुसार राज्य की कुल 68 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 28 और कांग्रेस 37 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की आवश्यकता होगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment