Kedarnath Opening Date: जानिए केदारनाथ मंदिर जाने का सही समय

Kedarnath Opening Date: उखीमठ में महाशिवरात्रि के मौके पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय की गई। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोले जाएंगे।केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि 25 अप्रैल से ही भक्त बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। साथ में उन्होंने कहा कि बाबा भोले के धाम के कपाट खुलने से 4 दिन पहले यानी 21 अप्रैल से ही अनुष्ठान शुरू होंगे। 21 अप्रैल को उखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ भगवान की डोली धाम के लिए रवाना होगी। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी खोले जाएंगे। इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट भी इस वर्ष 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे।

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने का इंतजार पूरी दुनिया बड़ी बेसब्री से कर रही थी और अब इस बात की भी पूरी उम्मीद है कि सावन पर वहां श्रद्धालुओं का तांता लगा होगा। केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए लोग महीनों इंतजार में रहते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि यहां जाना अपने आप में एक अलग अनुभव होता है। ये ऐसा है कि मानों शिव जी की कृपा इस मंदिर पर और यहां आने वाले श्रद्धालुओं पर बनी हुई है। केदारनाथ धाम हर तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। एक तरफ है करीब 22 हजार फुट ऊंचा केदारनाथ, दूसरी तरफ है 21 हजार 600 फुट ऊंचा खर्चकुंड और तीसरी तरफ है 22 हजार 700 फुट ऊंचा भरतकुंड। इतना ही नहीं बहुत कुछ ऐसा केदारनाथ के बारे में जो आपको जानना चाहिए। 

केदारनाथ मंदिर जाने के लिये मई से अक्टूबर के बीच का समय सही माना जाता है। क्योंकि इस दौरान मौसम काफी सुखद रहता है। भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ के मूल निवासी भी सर्दियों में पलायन कर जाते हैं। वैसे भी ये मंदिर केवल गर्मियों में ही खुलता है। हर साल मंदिर खुलने में और बंद होने में कुछ दिनों को फर्क होता है।  कपाट खुलने की तिथि अक्षय तृतीया और बंद होने की तिथि दीवाली के आसपास की होती है।  बरसात के मौसम में जाना यहां ठीक नहीं होता क्योकि इस दौरान लैंड स्लाइडिंग का खतरा बढ़ जाता है, सड़के बंद हो जाती है।  यात्री यहां वहां फंस जाते हैं।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment