Unemployment Data : बेरोजगारी में MP 7वें नंबर पर, सीएमआईई ने जारी किये आंकड़े

Unemployment Data :  सबसे कम बेरोजगारी दर कर्नाटक में 1.4 प्रतिशत और सर्वाधिक बेरोजगारी दर हरियाणा में 34.1 प्रतिशत बताई गई है। सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ चौथे स्थान पर और मध्यप्रदेश सांतवे स्थान पर आ गया। ये रिपोर्ट दिसंबर 2021 की स्थिति के अध्ययन के बाद सीएमआईई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार है।

बेरोजगारी आंकड़ों के अनुसार

  • छत्तीसगढ़ 2.1 प्रतिशत के साथ देश में सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में चौथे क्रम पर आया है।
  • नये आंकड़ों के मुताबिक गुजरात 1.6 प्रतिशत के साथ कम बेरोजगारी वाला दूसरा राज्य है.
  • ओडि़शा 1.6 प्रतिशत के साथ तीसरे क्रम पर एवं मध्यप्रदेश 3.4 प्रतिशत के साथ 07 वें क्रम पर है। 
  • उत्तरप्रदेश में 4.9 प्रतिशत की बेराजगारी दर है। 
  • असम 5.8 प्रतिशत के साथ 12 वें क्रम पर है। 
  • राजस्थान में 27.1 प्रतिशत, झारखंड में 17.3 और बिहार में 16 प्रतिशत बेरोजगारी की दर रही है।
  • असम 5.8 प्रतिशत के साथ 12 वें क्रम पर है। 
  • राजस्थान में 27.1 प्रतिशत, झारखंड में 17.3 और बिहार में 16 प्रतिशत बेरोजगारी की दर रही है।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनॉमी संगठन 45 वर्षों से भारतीय अर्थव्यवस्था विदेशी मुद्रा, कृषि, उद्योग आदि क्षेत्रों में सतत अध्ययन करके डेटाबेस का निर्माण करता आया है और इसके द्वारा जारी आंकड़ों को प्रामाणिक माना जाता है।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment