किराना व्यापारियों द्वारा होम डिलीवरी के पास जारी करनें के लिए पोर्टल लांच

किराना व्यापारियों द्वारा होम डिलीवरी के पास जारी करनें के लिए पोर्टल लांच 
www.kiranapass.com

    प्रशासक नगर निगम श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देशन में टोटल लॉक डाउन के दौरान सभी भोपाल वासियों को राशन और अतिआवश्यक वस्तुएं  उनके घर में सुरक्षित होम डिलीवरी के माध्यम से सुनिश्चित करने के लिए अभिनव पहल करते हुए स्थानीय दुकानदारों को होम डिलीवरी कें पास जारी करने के लिए नगर निगम द्वारा  www.kiranapass.com नामक पोर्टल लॉन्च किया है।

यह पोर्टल भोपाल के किराना व्यापारियों के लिए बनाया गया है जो लॉकडाउन के दौरान निर्धारित क्षेत्र में अपने वाहन से नागरिकों को आवश्यक किराना सामग्री होम डिलीवरी करना चाहते हैं। इच्छुक दुकानदार आवागमन पास प्राप्त करने के लिए अपनी दुकान का विवरण और गुमाश्ता/शॉप इस्टैब्लिशमेंट सर्टिफिकेट के साथ  www.kiranapass.com पोर्टल पर घर बैठे आवेदन कर सकते है। सभी प्राप्त आवेदनो को सम्बंधित क्षेत्र के SDM द्वारा अवलोकन किया जायेगा एवं क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर ही आवश्यकतानुसार पास जारी किये जायेंगे।
       इस ऑनलाइन सिस्टम से किराना व्यापारियों को पास बनाने कें लिए लॉक डाउन कें दौरान घरों या दुकानों से निकालना नहीं पड़ेगा। ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से सिंगल क्लिक पर कम समय में अधिक पास जारी किए जा सकेंगे और जल्द से जल्द आमजनों को खाद्यान्न और राशन आपूर्ति की जा सकेगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment