बिशप पीसी सिंह गिरफ्तार, EOW कर रही पूछताछ

जबलपुर के दो करोड़ी  बिशप पीसी सिंह bishop pc singh को नागपुर एयरपोर्ट पर EOW ने पकड़ लिया है। दरअसल, पिछले सप्ताह जबलपुर में EOW की दबिश के बाद जर्मनी से लौटे बिशप पीसी सिंह को नागपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा  गया है। EOW की टीम बिशप पीसी सिंह को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द ही अब उसे जबलपुर लाने की तैयारी है। जबलपुर में पिछले सप्ताह ईओडब्ल्यू ने बिशप पीसी सिंह के घर छापा मारा था। 

तब ट्रस्ट संस्थाओं की लीज रिन्यूअल में धोखाधड़ी 7 करोड़ से अधिक का टैक्स न चुकाने के मामले सामने आए थे। बिशप पीसी सिंह ने स्कूल से आए बच्चों की फीस के ढाई करोड़ से ज्यादा रुपए धार्मिक संस्था और खुद पर खर्च कर दिए। 

छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, एक करोड़ 65 लाख से अधिक नगद , 18352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड समेत आठ फोर व्हीलर गाड़ियां बरामद हुई है। 

बताया जाता है कि बिशप पीसी सिंह कक्षा बारहवीं के बाद मतांतरित हुआ और उसकी मजहबी शिक्षक दिल्ली में हुई। दिल्ली से लौटकर उसने लगभग 5 वर्ष तक मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के एक चर्च में बतौर पादरी काम किया। इसके बाद उसे बिशप की पदवी दे दी गई।

Share:


Related Articles


Leave a Comment