विधानसभा में सीएम शिवराज ने कहा मैं सुबह इस्तीफा दे दूंगा...

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में कहा है कि मैं सुबह इस्तीफा दे दूंगा। दरअसल, सीएम शिवराज ने विधानसभा में कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा की मैं सत्ता का ललची नहीं हूं। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कमलनाथ सरकार को गिराया था। इसी को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि जब 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती हो रही थी। तो मैं रात 2 बजे तक परिणाम देख रहा था। कांग्रेस को 114 सीटें मिली और भाजपा को 109 सीटें आई थीं। मतगणना के बाद में निश्चय करके सोया था कि सुबह मैं इस्तीफा दे दूंगा। मेरी अंतरात्मा गवाही नहीं देती, सीटें कांग्रेस की ज्यादा है तो सरकार बनाने का हक उन्हें दो।

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मैंने फैसला किया कि मैं सीएम पद से इस्तीफा दूंगा, वही पार्टी के नेताओं ने मुझे इस्तीफा नहीं देने की सलाह दी थी। लेकिन मैंने अपनी आत्मा की आवाज सुनी और इस्तीफा दिया। अगर हमे सरकार गिराकर सरकार बनानी होती तो में इंतजार नहीं करता, लेकिन मैंने किसी को तोड़ा नहीं और मीडिया से कहा कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। मैने कमलनाथ जी को जीत की बधाई दी और कहा की मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment