Film Lal Singh Chaddha को लेकर MP गृहमंत्री ने कहा, माफी जैसी स्थिति क्यों बनती ?

Film Lal Singh Chaddha : देशभर में फिल्म को लेकर अक्सर सियासत होती रहती है। ये सियासत कई बार राजनीति में बदल जाती है, और कई बार फिल्म को मुफ्त का प्रमोशन मिल जाता है। पिछले कई सालों से अक्सर फिल्म में कुछ न कुछ विवाद आता ही है। ताकि फिल्म सुर्खियों में आये। इस बार Aamir Khan's Film Lal Singh Chaddha आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा को लेकर तरह तरह के बयान समाने आ रहे हैं। हालांकि आमिर खान की फिल्म को लेकर युवाओं में खासा चर्चा का विषय बना हुआ। 

होम मिनिस्टर ने कहा - किसी धर्म विशेष पर सॉफ्ट टारगेट बनाकर फिल्में क्यों बनाई जाती हैं

फिल्म लाल सिंह चड्डा फिल्म को लेकर आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आमिर खान समेत सभी फिल्म निर्माता और निर्देशक से कहना चाहता हूं, माफी जैसी स्थिति क्यों बनती, किसी धर्म विशेष पर सॉफ्ट टारगेट बनाकर फिल्में क्यों बनाई जाती हैं जिसके चलते इस तरह के विरोध का सामना करना पड़ता है और माफी मांगनी पडती है।

आज रिलीज हो गई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 

बतादें कि, आमिर खान, करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' आज रिलीज हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर 'लाल सिंह चड्ढा' की कड़ी टक्कर अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर स्टारर 'रक्षा बंधन' से होगी। दोनों फिल्म को लेकर फैंस उत्साहित है। ट्विटर पर दोनों मूवीज को लेकर यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे है। 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' कौन किसपर भारी पड़ेगा। 11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में 'रक्षा बंधन' को भी पछाड़ दिया है। हालांकि लंबे समय से बैक टू बैक फ्लॉप मूवीज का दंश झेल रहे बॉलीवुड को भी एक हिट की आस है। 

बता दें कि कोरोना महामारी के बाद सिनेमाघरों में कमाई का गणित बदल चुका है। अब दर्शक कोई भी बिना किसी कहानी या फैक्ट के फिल्में देखना पसंद नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि पिछले काफी समय से बॉलीवुड एक अदद हिट के लिए तरस रहा है। ऐसे में आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्मों से ही अब उम्मीदें हैं। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा एडवांस बुकिंग के मामले में काफी आगे चल रही हैं। 
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment