jal jeevan mission mp : जल जीवन मिशन में MP सबसे आगे

jal jeevan mission mp : घर पर नल से जल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए देशभर में जल जीवन मिशन अभियान चलाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले ने शत-प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को इस मिशन में जल की उपलब्धता सुनिश्चित कर देश में प्रथम "हर घर जल" सर्टिफाइड जिले का खिताब हासिल किया है।  अब तक जल जीवन मिशन में मध्यप्रदेश के 52 लाख 48 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को उनके घर पर नल से जल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है। 

 

"हर घर जल" सर्टिफाइड जिला बना बुरहानपुर

मध्यप्रदेश के हर जिले में ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध करवाने के लिए जलप्रदाय योजनाओं पर लगातार काम चल रहा है। अब तक 23 हजार 400 ग्रामों की जलप्रदाय योजनाओं में हो रहे कार्यों में 4374 में 90 प्रतिशत, 2140 में 80 प्रतिशत 1651 में 70 प्रतिशत और 15235 में 60 प्रतिशत कार्य की प्रगति हासिल की जा चुकी है।


जल जीवन मिशन में ग्रामीण क्षेत्र में संचालित शालाओं और आँगनवाड़ी केन्द्रों में भी स्वच्छ जलप्रदाय के उद्देश्य से नल कनेक्शन लगाये जा रहे हैं। अब तक ग्रामीण क्षेत्र की 41 हजार 60 आँगनवाड़ी और 71 हजार से अधिक शालाओं में नल कनेक्शन के माध्यम में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जा चुकी है।

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment