jyotiraditya scindia news : सिंधिया और उनकी मां कोरोना संक्रमित, भाजपा की बढ़ी चिंता

jyotiraditya scindia news : सिंधिया और उनकी मां कोरोना संक्रमित, भाजपा की बढ़ी चिंता / मध्यप्रदेश राज्यसभा चुनाव 2020 से पहले राज्यसभा उम्मीदवार और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना संक्रमित होने की खराब  आ रही है। उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके बाद उनका कोविड-19 टेस्ट जल्द किया जाएगा, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट की जाएगी। फिलहाल सिंधिया अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका ट्रीटमेंट कर रही है। इस खबर से सिंधिया समर्थकों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली के साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।बताया जा रहा है कि सिंधिया दो दिन से बुखार आ रहा था और गले में खराश हुई थी। हालांकि कहा जा रहा है कि सिंधिया में कोरोना संक्रमण जैसा कोई लक्षण दिखाई नही दिया है। फिर भी जांच की जा रही है, अगर कोई लक्षण दिखाई देगा तो उनका कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

बता दे कि 19 जून को राज्यसभा चुनाव होने है और सिंधिया बीजेपी के पहले उम्मीदवार है। भाजपा की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से दिल्ली चले गए थे। इसके बाद वे लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में ही थे। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद ग्वालियर में उनके क्षेत्र में समर्थक उनके आने की प्रतीक्षा में थे।ऐसे में चुनाव से पहले सिंधिया की बिगडी तबीयत ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। समर्थकों और नेताओं का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment