MP BJP : भाजपा से नाराज महाराज सिंधिया, नहीं पहुंचे बैठक में! 

MP BJP : मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले और कर्नाटक चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश बीजेपी कोई गलती नहंी करना चाहती है। भाजपा ने आज प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी, लेकिन प्रदेश कार्य समिति की बैठक से केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य नदारत रहे। 

कार्यसमिति की बैठक से ज्योतिरादित्य सिंधिया का नदारद रहना, कई बातों के संकेत देता है। जबकि प्रदेश बीजेपी ने बैठक में सभी सासंद और राज्यसभा सांसदों को शामिल होने का आदेश दिया था। सूत्रों की माने तो सिंधिया के अधिकांश विधायकों का बीजेपी इस बार टिकट काटने के मूड में है।

वहीं महाराज सिंधिया अपने समर्थकों को टिकट दिलाना चाहते हैं। खबर यह भी है कि महाराज सिंधिया ने हाईकमान को टिकट देने के लिए करीब 53 लोगों के नाम दिए है। इसी को लेकर राजनैति गलियारों में चर्चाओं है कि महाराज ने अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए दबाव की राजनीति शुरू कर दी है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment