NO Mask, NO Fuel : मास्क नहीं लगाने पर नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश में मास्क को लेकर सख्ती बढ़ा दी गयी है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। No Mask, NO Fuel मास्क नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाएगा। इसके साथ मास्क नहीं लगाने पर सख्ती से जुर्माना वसूला जाएगा। 

सीएम चौहान ने आवश्यक बेड, कोविड केयर सेंटर में संक्रमित रोगियों के आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था और प्रभारी अधिकारियों को जिलों के संपर्क में रहने के निर्देश दिये। उन्‍होंने बड़े मेलों का आयोजन ना करने तथा नाइट कर्फ्यू को यथावत जारी रखने समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। 

कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेज से फैल रहा है। पहले दिल्ली, फिर मुंबई के बाद, अब लगभग सभी राज्यों में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढने लगी है। बुधवार को मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वल्लभ भवन में कोरोना को लेकर बैठक की। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, प्रतिबंध लगाए जाए, लेकिन आर्थिक गतिविधियां जारी रहें। हाट बाजारों, मेलों और भीडभाड वाले इलाकों पर सख्ती की जाए। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन को सख्ती करने के भी निर्देश दिए हैं।

कोरोना से बचने के उपाय

अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं।
साबुन और पानी उपलब्ध न हो तो, कम से कम 60% अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें।
अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से पहले हाथों को धो लें।
प्रयोग किए गए टिशू को तुरन्त बंद कूड़ेदान में डालें।
छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल/टिशू से ढकें।
सामाजिक आयोजनों और भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment