सुबह-सुबह सीएम शिवराज ने बुलाई बड़ी बैठक, सख्त अंदाज में दिए FIR के निर्देश

भोपाल। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj singh chauhan) ने आज फिर सुबह 7 बजे सीएम हाउस में बड़ी बैठक बुलाई।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संभाग में यूरिया वितरण में मिली शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की। और बैठक में लापरवाही पाये जाने पर सख्त रूख अपनाते हुए आधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

क्या है पूरा मामला
दरअसल पिछले दिनों जबलपुर संभाग में यूरिया खाद वितरण को लेकर अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। सिवनी-मंडला-डिंडौरी के कोटे का 890 टन यूरिया लापता हो गया है। जानकारी हाल ही में सामने आने के बाद मामले की जांच की गई। वहीं संयुक्त संचालक कृषि केएस नेताम का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत सामने नहीं आई है।

सीएम शिवराज ने लगाई फटकार

जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की। बैठक में जबलपुर के अधिकारी भी वीसी के माध्यम से  जुड़े। सीएम शिवराज ने दोषियों के खिलाफ तत्काल FIR कर उन्हें गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जबलपुर संभाग आयुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि यूरिया खाद के आवंटन की जिम्मेदारी कृभकों की थी। 25 अगस्त को जबलपुर में 2600 मीट्रिक टन के रैक लगे थे। कृभको को बता दिया गया था कि किस जिले को कितना आवंटन जाना है। जबकि। यूरिया अपने चिन्हित स्थान तक नहीं पहुंचा।

आयुक्त ने बताया कि खाद्य डाइवर्ट करने पर फर्टिलाइजर मूवमेंट कंट्रोल ऑर्डर का वायलेशन हुआ है। जिसके लिए आरोपियों पर 3ए, 3बी, 3सी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत आज ही FIR की जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे किसानों को खाद से वंचित करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, जिस समय खाद की आवश्यकता है। उस समय ऐसा होना एक गंभीर अपराध है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। सीएम शिवराज ने निर्देश दिए कि पूरे प्रदेश में कहीं भी किसानों को खाद की दिक्कत नहीं होना चाहिए।


 

Share:


Related Articles


Leave a Comment