कूनो पालपुर नेशनल पार्क में जन्मदिन मनाएंगे पीएम मोदी

MP Big News :  Prime Minister Narendra Modi birthday पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश कूनो पालपुर नेशनल पार्क Madhya Pradesh Kuno Palpur National Park  में काफी समय बाद एक बार फिर चीते की दहाड़ सुनाई देगी। 17 सितंबर को पीएम मोदी वहां चीता परियोजना का शुभारंभ करने आएंगे। साथ ही पीएम मोदी कराहल में महिला स्व-सहायता समूह की बहनों को भी संबोधित करेंगे।

हाल ही में साइन हुए एमओयू के तहत जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से 8 चीते श्योपुर पहुंच जाएंगे। जिन्हें पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर कूनो पार्क में स्थित विशेष बाड़े में छोड़ेंगे। पीएम के आगमन के लिए कूनो पार्क में 5 और कराहल में 4 हेलिपैड बनाए जा रहे हैं। पिछले 20 दिनों से कार्यक्रम की तैयारियां बड़ी जोर शोर से चल रही हैं। मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में सीएम शिवराज ने सभी मंत्रियों को पीएम मोदी के मध्य प्रदेश आगमन की जानकारी दी।

कूनो में मनेगा पीएम का जन्मदिन

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश के लिए यह बहुत ही गौरव और आनंद का विषय है कि 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है और वह उस दिन मध्यप्रदेश में रहेंगे। पीएम कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। साथ पीएम मोदी श्योपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित कराहल में आयोजित महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन में भी मौजूद रहेंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment