कोरोना संक्रमण की खतरनाक रफ्तार, सावधान रहें! देखिए आज की कोरोना रिपोर्ट

देश-दुनिया में कोरोना संक्रमण corona infection तेजी से फैल रहा है। आज मध्य प्रदेश Madhya Pradesh में 24 घंटे में 2317 संक्रमित infected मिले हैं। इंदौर में 645, भोपाल में 489, ग्वालियर में 328 तो जबलपुर में 192 नए संक्रमित मिले। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना समीक्षा की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है - आने वाले दिनों में कोरोना से एक बार फिर स्थिति बिगड़ सकती है। हालांकि सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना गाइडलाइन के पालन पर सख्ती बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने, कोरोना से बचाव के लिए पूरी सावधानी के साथ हो कार्य करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा है कि कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से हो पालन, जनता को जागरूक करें और टीकाकरण में गति लाएँ। 

आज की कोरोना रिपोर्ट corona report - मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 2317 संक्रमित मिले हैं। इंदौर में 645, भोपाल में 489, ग्वालियर में 328 तो जबलपुर में 192 नए संक्रमित। इन्हीं 4 शहरों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। भोपाल में 27 बच्चे संक्रमित मिले हैं। उज्जैन में 93 और रतलाम में 44 मरीज संक्रमित आए हैं। भोपाल में कोलार हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यहां 210 संक्रमित मिले हैं। गोविंदपुरा में 112 ओर बैरागढ़ में 56 मरीज मिले हैं।

बच्चों का वैक्सीनेशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण कार्य में गति लाई जाए। प्रभारी अधिकारी इसकी मॉनिटारिंग करें। मुख्यमंत्री ने जिलेवार टीकाकरण कार्य की समीक्षा की और टीकाकरण से शेष रहे नागरिकों को वैक्सीन डोज लगाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने श्योपुर, बड़वानी, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में टीकाकरण की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक लक्ष्ति समूह के शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण पूरा किया जाये।

जिले के ट्रेंड के अनुसार करें तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी जिले में कोरोना ट्रेंड के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी करें, जिससे समय रहते उपचार की व्यवास्था सुनिश्चित हो सके। प्रभारी अधिकारी अपने प्रभार के जिलों में जिला प्रशासन से सतत सम्पर्क रहे और आवश्यतानुसार सुविधाएँ उपलब्ध करवायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार को पुन: समीक्षा की जाएगी। बैठक में उपस्थित केन्द्रीय कृषि मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वागत किया।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया की प्रदेश में प्रतिदिन 70 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। अस्पतालों में बेड, दवाओं की व्यवस्था और कोविड केयर सेंटर्स में भी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में एक से सवा लाख बिस्तरों की क्षमता निर्मित कर दी गई है। प्रदेश में फीवर क्लीनिक शुरू किये जा चुकें हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment