Vachanbadh Madhya pradesh : कृष्ण कान्त शुक्ल की पुस्तक वचनबद्ध मध्यप्रदेश की समीक्षा

Vachanbadh Madhya pradesh book Review in hindi : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में वसंत साहित्य उत्सव MCU Literature Festival में हाल ही में प्रकाशित पुस्तकों की समीक्षा सत्र आयोजित हुआ। दो दिवसीय वंसत सहित्य उत्सव के पहले दिन कृष्ण कान्त शुक्ल की पुस्तक वचनबद्ध मध्यप्रदेश की समीक्षा भी हुई। इसके पूर्व पीयूष बबेले,  दयाशंकर मिश्र, बृजेश राजपूत की प्रकाशित पुस्तकों पर भी चर्चा हुई। कृष्ण कान्त शुक्ल ने वचनबद्ध मध्यप्रदेश पुस्तक के संबंध में वक्तव्य दिया। 

पुस्तक की समीक्षा कर रहे राहुल चौकसे ने कहा कि पुस्तक प्रदेश सरकार के एक साल के कामकाज और सरकार की योजनाओं की ठोस जानकारी पर आधारित है। शासन के वचन-पत्र के 365 वादों को पूरा करने के साथ किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को मिलने वाले लाभ का डाटाबेस दिया गया है। यह पुस्तक आम नागरिक, शोधार्थी एवं सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी जुटा रहे लोगों के लिए महत्वपूर्ण है।

कृष्ण कान्त शुक्ल ने कहा कि आर्थिक-सामाजिक कमजोर वर्ग के उत्थान पर सरकार की अधिकांश योजनाएं केन्द्रित होती है। इन वर्गों को उनके लिए चल रही योजनाओं की  न केवल जानकारी हो बल्कि वह योजनाओं से लाभांवित होने की प्रक्रिया को भी समझे। इसको दृष्टिगत रख मैने वर्ष 2018 के आखरी माह में राज्य में कमल नाथ जी के नेतृत्व में बनी कांग्रेस की सरकार के एक वर्ष की योजनाओं की जानकारी और प्रक्रियाओं के साथ प्रदेश के समग्र विकास पर केन्द्रित पुस्तक का संपादन किया है। चूंकि कांग्रेस सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र में जो वचन दिए थे। जनता को दिए गए वचनों को पूरा करने के लिए शुरू कार्यक्रमों, योजनओं पर केन्द्रित होने में वचनबद्ध है। 

शुक्ल ने कहा कि पुस्तक शोधार्थियों के लिए संदर्भ के रूप में उपयोगी होगी, क्योंकि इस पुस्तक में प्रदेश सरकार के सभी विभागों से  प्राप्त आंकड़ों के फेक्ट पर विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होने आने वाली डिजिटल मीडिया पर पुस्तक लेखन की जानकारी भी छात्रों के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में डिजिटल जागरूकता को ध्यान में रखते हुए फेसबुक, ट्ववीटर, ब्लॉग, वेबपोर्टल और मोबाइल की दुनिया को समझना होगा। क्योंकि आने वाले 5जी की दुनिया आज से और अधिक तेज होगी। पुस्तक समीक्षा कार्यक्रम में लेखक, विद्यार्थियों ने सवाल भी किए जिनके समाधान कारक उत्तर लेखक शुक्ल ने दिए। कार्यक्रम में विमर्श सदन का संयोजन प्रो. संजय द्विवेदी ने किया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment