टी-20 सीरीज के मुकाबले में बदला लेने के इरादे से उतरेगी इंडिया

कोलंबो। कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म के बावजूद टीम इंडिया सोमवार को जब श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के मुकाबले में उतरेगी तो उसकी नजर इस मैच को जीतकर पिछली हार का बदला लेने पर होगी। नियमित कप्तान विराट कोहली के बाद सफेद गेंद से मौजूदा कप्तान रोहित ही सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे से उनकी फॉर्म डगमगा गई है।

ऐसे में वह अपना खोया हुआ आत्मविश्वास पाने के इरादे से इस मुकाबले में उतरेंगे। वहीं, विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत को अभी खुद को साबित करना बाकी है। वह भी तब जब केएल राहुल जैसा बल्लेबाज अंतिम-11 से बाहर है। केएल राहुल को अंतिम-11 में शामिल कर रोहित उन्हें ओपनिंग पर उतारकर खुद को नंबर चार पर उतार सकते हैं, जिससे पंत बाहर हो सकते हैं।

सीरीज में टीम इंडिया के लिए अच्छी शुरुआत नहीं रही और उसे पहले मुकाबले में श्रीलंका से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अगले ही मुकाबले में उसने बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर वापसी की। ऐसे में सोमवार का मुकाबला भारतीय टीम को पहले मैच की गलतियां भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करने का मौका देगा। टूर्नामेंट के पहले दौर को बांग्लादेश ने शनिवार को श्रीलंका पर पांच विकेट से रिकॉर्ड जीत हासिल कर रोमांचक बना दिया है। पहले दौर तक तीनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबला हारा है और एक-एक ही जीता है, लेकिन सोमवार की जीत दर्ज करके भारत के पास श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ाने का मौका होगा।

सलामी बल्लेबाजों पर दारोमदार : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और सीरीज में एक के बाद एक लगातार दो अर्धशतक लगा चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंद में 90 रन बनाने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 43 गेंद में 55 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में विफल होने के बाद शिखर ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से आखिरी पांच टी-20 मुकाबलों में 55, 90, 47, 24 और 72 रन बनाए हैं, लेकिन दूसरी ओर उनके साथी रोहित पिछले पांच टी-20 मैचों में 17, 00, 11, 00 और 21 रन का स्कोर ही कर पाए हैं।

मध्य क्रम पर जिम्मेदारी : मध्य क्रम में मनीष पांडे (37 और 27) अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं, तो टीम में वापसी करने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को भी इस मुकाबले में अहम भूमिका निभानी होगी, क्योंकि अभी तक रोहित के जल्द आउट होने के बाद मध्य क्रम पर दबाव अधिक बढ़ जाता है।

जयदेव को देना होगा ध्यान : गेंदबाजी की बात करें तो बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को अभी और भी एकाग्रता दिखाने की जरूरत है। उनादकट ने पिछले दो मैचों में चार विकेट चटकाए हैं, लेकिन उनके ज्यादा रन लुटाने से टीम को नुकसान हुआ है। वहीं, कम अनुभवी गेंदबाज स्पिनर वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्रा सिंह चहल और ऑलराउंडर विजय शंकर ने अच्छा काम करके दिखाया है।

श्रीलंकाई शेर हुए घायल : दूसरी ओर पिछले मुकाबले में श्रीलंका को बांग्लादेश से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने रिकॉर्ड रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से जीत हासिल की थी। श्रीलंकाई गेंदबाजों का बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और उन्हें सोमवार को इस पर काम करने की जरूरत होगी। बल्लेबाजी में कुशाल मेंडिस और कुशाल परेरा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों को खास तौर पर परेरा से संभलकर रहना होगा, जिन्होंने पिछले दो मैचों में 66 और 74 रन का स्कोर करके दिखाया, जबकि मेंडिस ने पिछले मैच में 57 रन बनाए थे।

टीमें :

भारत : भारत-रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्रा सिंह चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।

श्रीलंका-दिनेश चंदीमल (कप्तान), सुरंगा लकमल (विकेटकीपर), उपुल थरंगा, दनुष्का गुणातिलका, कुशाल मेंडिस, दासुन शनाका, कुशाल परेरा, तिषारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरु उडाना, अकीला धनंजय, अमीला, नुवान प्रदीप, चमीरा, धनंजय डिसिल्वा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment