U19 WC: खिताब कोई भी जीते, इतिहास रचा जाना तय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को न्यूजीलैंड के माउंट माउनगानुई में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। टूर्नामेट में अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए इस मैच में भारत का पलड़ा भारी रहने के आसार है। वैसे इस मुकाबले में जीते कोई भी, इतिहास रचा जाना तो तय है।

भारत अपने समूह 'बी' के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हरा चुका है और इसके बाद सभी मैचों में उसका प्रदर्शन धमाकेदार रहा है। यह इस टूर्नामेंट का 12वां संस्करण खेला जा रहा है और अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों सर्वाधिक 3-3 बार इस खिताब को हासिल कर चुके हैं। दोनों में से कोई भी विजेता बना तो यह उसका चौथा खिताब होगा और वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाला पहला देश बन जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया बना था पहला विजेता : टूर्नामेंट की शुरुआत 1988 में ऑस्ट्रेलिया में हुई थी और मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर पहला चैंपियन बनने का श्रेय हासिल किया था। ऑस्ट्रेलिया इसके बाद 2002 और 2010 में ‍इस खिताब को हासिल कर चुका है। 2010 में कंगारू टीम ने मिचेल मार्श के नेतृत्व में यह खिताब हासिल किया था उसके बाद से टीम इस खिताब से दूर चल रही है।

भारत के तीन खिताब : भारत ने सबसे पहले वर्ष 2000 में मोहम्मद कैफ के नेतृत्व में श्रीलंका को उसी के घर में हराकर यह खिताब हासिल किया था। इसके बाद 2008 में विराट कोहली के नेतृत्व में युवा टीम इंडिया ने अपना दूसरा विश्व खिताब जीता था। इसके बाद भारत ने उन्मुक्त चंद के नेतृत्व में तीसरी बार अंडर-19 विश्व कप हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। भारत ने इसके लिए फाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को ही हराया था।

अंडर19 क्रिकेट विश्व कप विजेता

वर्ष ‍विजेता

1988 ऑस्ट्रेलिया

1998 इंग्लैंड

2000 भारत

2002 ऑस्ट्रेलिया

2004 पाकिस्तान

2006 पाकिस्तान

2008 भारत

2010 ऑस्ट्रेलिया

2012 भारत

2014 द. अफ्रीका

2016 वेस्टइंडीज

Share:


Related Articles


Leave a Comment