आपके मोबाइल में चल रहा फर्जी वाला वॉट्सऐप? ऐसे करें चेक..

लखनऊ. साइबर क्रिमिनल्स ने वॉट्सऐप का फेक वर्जन डिवेलप कर लिया है। वह इससे आपके बारे में जानकारी चुरा सकते हैं। वह इससे आपके फोन में मौजूद फोटो, फोन नंबर आदि डिटेल्स चुरा सकते हैं। अमेरिका की इंटरनेट सिक्योरटी कंपनी मालवेयरबाइट्स लेब्स के रिसर्चर के मुताबिक वॉट्सऐप का फेक वर्जन काफी सर्कुलेट हो रहा है इससे यूजर्स के स्मार्टफोन को खतरा है। व्हाट्सएप प्लस Android/PUP.Riskware.Wtaspin.GB का एक वेरिएंट है।

इस ऐप के लोगो में बीच में हरे रंग की जगह गोल्ड कलर दिया गया है। इसके बीच में यूआरएल भी दिया गया है। लोगो पर एक बार क्लिक करने के बाद जब एग्री एंड कंटीन्यू पर क्लिक करेंगे तो यह गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए ले जाएगा। एक बार जब आप ऐसा करते हैं, तो व्हाट्सएप का नकली संस्करण आपको किसी असुरक्षित वेबसाइट पर छोड़ देता है जहां टेक्स्ट अरबी में लिखा जाता है। इसका नाम भी बहुत अजीब सा है Watts Plus Plus WhatsApp मालवेयरबाइट्स लेब्स के मुताबिक यह एक तरह का वायरस है।

ऐसे जाने नकली और असली एप

WhatsApp Plus एप कई तरह के खास फीचर्स के साथ आता है। इसमें मैसेज टाइप करते वक्त छुपाने का विकल्प है। इसके अलावा रिसीव्ड टेक्स्ट और रीडिंग टेक्स्ट का भी ऑप्शन है। वहीं अगर आप कोई वॉयस क्लिप प्ले कर रहे हैं तो आप इस ऐप में आने वाले नोटिफिकेशन्स को हाइड कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक साथ 100 से ज्यादा फोटो भेजने का ऑप्शन है साथ ही सीक्रेट पासवर्ड के अलावा और भी कई ऑप्शन हैं।

ऐसे करें डिलीट: अगर आपने भी यह ऐप अपने फोन में इंस्टॉल कर रखा है तो उसे अनइंस्टॉल कर दें। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद सेटिंग्स में स्क्रोल करके थोड़ा नीचे आएं और ‘Apps’ पर टैप करें। टैप करने के बाद सभी ऐप्स खुलकर सामने आ जाएंगे। इसके बाद WhatsApp Plus एप पर क्लिक करें। अब इसमें आपको इस ऐप को अनइंस्टॉल करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment