Car Dealer Margin: एक कार बेचने पर शोरूम मालिक कितना पैसा कमाता है, जानिए

Car Dealer Margin: जब भी हम कोई भी सामान बाजार से खरीदने जाते है तो दुकानदार अपना मुनाफा लगाकर सामना बेचता है। कई ऐसे सामान भी होते है जिनपर काफी अधिक मार्जिन होता है तो कई सामानों पर मार्जिन कम होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि जब कोई शोरूम मालिक एक कार को बेचता है तो उसे उस कार पर कितना मुनाफा मिलता है? और डीलर को कंपनी से एक कार कितने की मिलती है?

आज हम आपको यही बताने वाले है कि एक कार पर डीलर को कितना मुनाफा होता है? आपके द्वारा खरीदी गई कार से शोरूम मालिक ने कितने रूपए आपसे कमाए है?

एक कार पर मिलता है इतना मुनाफा?

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा कराए गए एक सर्वे के अनुसार बताया गया है कि भारत में डीलर का मुनाफा दूसरे देशों के मुकाबले कम होता है। भारत में एक डीलर को 5 फीसदी से कम मुनाफा मिलता है। वैसे एक कार डीलर को एक कार पर करीब 2.9 से लेकर 7.49 फीसदी का मार्जिन मिलता है। हालांकि यह मार्जिन कार के सेंगमेंट और रीजन पर तहत होता है।

ये कंपनियां देती है सबसे ज्यादा मार्जिन

इंटरनेट की खबरों के अनुसार भारत में एमजी मोटर्स और मारुति सुजुकी अपने डीलर्स को सबसे ज्यादा मार्जिन देती है। ये कंपनियां डीलर्स को 5 फीसदी से अधिक मार्जिन देते है। वही कई ऐसी कंपनियां है जो एक कार पर डीलर्स को कम मार्जिन देती है।

कार पर लगता है इतना टैक्स?

आपको बता दें कि कार खरीदने पर कार की कीमत पर जीएसटी, सेस और रोड टैक्स लगाया जाता है। हालांकि यह टैक्स हर सेगमेंट की कार पर अलग अलग होता है। यह भी बता दें कि 1500 सीसी से कम वाली कार पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है तो वही 17 प्रतिशत सेस लगाया जाता है। इसके अलावा रोड टैक्स भी देना होता है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment