दुनिया का पहला उड़ने वाला जेट सूट तैयार, 89km प्रति घंटे की है रफ्तार

आज तक आप ने हवाई जहाज में सफर करने को तो सुना होगा। लेकिन अब ब्रिटिश फर्म ने पहला जेट सूट भी तैयार कर दिया है। ये जेट सूट इस प्रकार से तैयार किया गया है कि आप कपड़ों की तरह पहन कर हवा में उड़ सकते है। खास बात ये भी है कि इस सूट की रफ्तार किसी हवाई जहाज से कम नहीं है। 

ऐसे करता है काम

दुनिया का पहला जेट सूट जिसे पहनकर 89 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ा जा सकता है। इसमें कंपनी में खास तरह तरह का फ्लाइट सिस्टम लगाया है। यह हाथों में लगी 5 गैस टर्बाइन की मदद से काम करता है। टर्बाइन की क्षमता 1 ब्रेक हॉर्सपावर है। एक बार में यह 8 मिनट तक उड़ सकता है। बॉडी से कंट्रोल होने वाले जेट इंजन पावर सूट को सबसे तेज गति से चलने के कारण 2017 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया था। 
 
20 देशों में किया जा चुका है प्रदर्शन

कंपनी के फाउंडर रिचर्ड ब्राउनिंग दुनियाभर के 20 देशों में इसका प्रदर्शन कर चुके हैं। रिचर्ड ब्राउनिंग का कहना है कि पूरी टीम के उड़ने के लिए ऐसे सूट की एक सीरिज लॉन्च करेंगे। उनके मुताबिक, पेटेंट मिलना एक बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। 

फ्लाइट सिस्टम की तरह काम करता है

इसे बनाने वाली ब्रिटिश टेक स्टार्टअप कंपनी ग्रेविटी इंडस्ट्रीज ने इसका पेटेंट फाइल किया था। लंदन के इंटेलैक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस ने पेटेंट जारी कर दिया है। रिपोर्ट में इसे एक पहनने वाला फ्लाइट सिस्टम बताया गया है। कंपनी ने पेटेंट के दस्तावेजों में इसे मार्वल स्टूडियोज के आयरन मैन से प्रेरित बताया है जो फ्लाइट सिस्टम को पहनकर उड़ता है।

2019 के मध्य में होगा लॉन्च

कंपनी का कहना है कि इसकी रेस सीरिज को 2019 के मध्य में लॉन्च करेंगे। कंपनी लंदन के स्कूलों में तकनीक, गणित और साइंस से जुड़ा एक प्रोजेक्ट भी शुरू कर चुकी है। अब कंपनी का लक्ष्य क्रिएटिविटी और इनोवेशन के लिए प्रेरित करना है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment