School Closed Breaking : प्रदेश में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी

कोरोना वायरस से मिली थोड़ी राहत के बाद से जिंदगी वापस पटरी पर आई थी की अब H3N2 वायरस की दस्तक ने फिर लोगों को डरा के रख दिया है। देश के कई हिस्सों से अब H3N2 वायरस के मामले सामने आने लगे है। हालातों को देखते हुए देश की तममा सरकारे चिंतत हो गई है और कई तरह की पाबंदिया लगाना शुरू कर दिया है। हाल ही में पुडुचेरी सरकार ने संक्रमण को लेकर प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने आदेश जारी किया है। 

खबरों के अनुसार पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नमस्सिवम ने H3N2 वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश भर के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार राज्य के सभी स्कूल 16 मार्च से 26 मार्च तक बंद रहेंगे। बता दें कि सरकार ने यह फैसला कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए लिया है। 

आपको बता दें कि पुडुचेरी में H3N2 इन्फ्लूएंजा के 79 मामले दर्ज किए हैं। राज्य में फिलहाल किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। लेकिन राज्य सरकार ने वायरस से बचने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है। सरकार ने मामलों पर नजर रखने और अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट किया है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment