School Closed : 8 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, सरकार का फैसला

School Closed : पंजाब सरकार ने देशभर में बढ़ती ठंड़ को लेकर स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए है। जारी आदेश के अनुरसार अब स्कूल 9 जनवरी को खुलेंगे। इससे पहले 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किए गए थे, लेकिन पंजाब के बड़े हिस्से में शीत लहर को भांपते हुए सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों को 8 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला किया है।
शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राज्य के सभी स्कूलों में अवकाश बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- “राज्य में कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में छुट्टियां दो जनवरी से बढ़ाकर आठ जनवरी कर दी गई हैं।”
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब के बड़े हिस्से में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। हालांकि अगर ठंड और बढ़ती है तो सरकार स्कूलों में अवकाश और बढ़ा सकती है। वही अगर ठंड में गिरावट आती है तो सरकार स्कूलों को खोल सकती है।
School Closed : 8 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, सरकार का फैसला