कुत्ते की पूंछ टेढ़ी क्यों रहती है? क्या आप जानते है इसका कारण

कुत्ते की दुम एक जोरदार कहावत, किसी पर तंज कंसने जैसा मुहावरा है। यानी किसी इंसान में लाख कोशिश के बाद भी जब उसके व्यवहार में परिवर्तन नहीं आए तो उसके लिए यही मुहावरा बोला जाता है। कुत्ते की दुम के साथ साथ यह भी कहा जाता है कि बारह साल तक नली में रखने के बाद भी कुत्ते की पूँछ टेढ़ी की टेढ़ी रहती है। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर कुत्ते की पूंछ टेढ़ी ही क्यों रहती है सीधी क्यों नहीं होती है।

आज के समय में 100 में से 50 घरों में कुत्तों को पाला जाता है। हालांकि आजकल कुत्ते पालने का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है। आपने देखा होगा की आपके घर में पले कुत्ते की दुम यानी उसकी पूंछ हमेशा टेढ़ी ही बनी रहती है। लेकिन कुत्ते की पूछ टेढ़ी क्यों रहती है आइए बताते है।

दरअसल, कुत्ते की पूंछ किसी खास मटीरियल से बनी होती है। जब भी कुत्ता डर जाता है तो वह पूंछ को टांगों के बीच दबाकर भागता है। वही जब कुत्ता टांग उठाकर सू-सू करता है तो इस ऐंगल के चलते उसकी पूंछ टेढ़ी हो जाती है। इसलिए कुत्ते की पूंछ टेढ़ी ही रहती है।

कुत्ते की पूंछ क्यों काटी जाती

कुत्ते एक वफादार जानवर में से एक माना जाता है। आज कल कुत्ते पालने का चलन तेजी से बढ़ गया है। लगभग हर घरों में कुत्ते पाले जाने लगे है। कुत्ते से जुड़ी कई बातों को तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर कुत्ते की पूंछ (Why tail dog cut off) क्यों काटी जाती है। आपने कई बार देखा होगा कि कई कुत्तों की पूंछ कटी (Why tail dog cut off) होती है। क्या आपको पता है कि कुत्ते की पूंछ क्यों कटी (Why tail dog cut off) होती है। नहीं न तो आज हम आपको बताते है कि कुत्तों की पूंछ क्यों काटी (Why tail dog cut off) जाती है।

इसलिए काटी जाती हैं कुत्ते की पूंछ 

दरअसल, कुत्तों के लिए उनकी पूंछ (Why tail dog cut off) उनके लिए बेहद जरूरी होती है। क्योंकि कुत्ते पूंछ हिलाकर कुत्तों और इंसानों से संवाद करते है। लेकिन बिना पूंछ वाले कुत्ते (Why tail dog cut off) संवाद नहीं कर पाते है। कुत्ते अपनी पूंछ का इस्तेमाल दौड़ते समय संतुलन बनाये रखने के लिए करते है। इतना ही नहीं तैरते समय भी कुत्ते पूंछ (Why tail dog cut off) से संतुलन बानते है। कुत्तों की पूंछ (Why tail dog cut off) काटने के पीछे कई कारण बताए गए है जैसे कुत्तों की पीठ को मजबूत करने, उनकी गति बढ़ाने, और चोट लगने से बचाने के लिए कुते की पूंछ काटा (Why tail dog cut off) जाता था। लेकिन आज के समय में कुत्तों को खूबसूरत दिखने के लिए उनकी पूंछ काटी (Why tail dog cut off) जाती है। वही गार्ड कुत्तों के मामले की बात करे तो, कोई हमलावर उनकी पूंछ (Why tail dog cut off) को पकड़ कर नहीं खींचे, उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाए इसलिए उनकी पूंछ काट (Why tail dog cut off) दी जाती है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment