वायु चक्रवात से वायु सेवा प्रभावित; यूपी, उत्तराखंड और बिहार में 24 की मौत

अरब सागर से गुजरात की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘वायु' विकराल हो गया है। इसकी वजह से बुधवार को दिल्ली-एनसीआर व कईराज्यों में आंधी-बारिश हुई। यूपी, उत्तराखंड और बिहार में 24 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन 37 मिनट रोकना पड़ा। .

चक्रवाती तूफान गुरुवार को गुजरात के तट से टकराएगा। इसके लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दक्षिण पश्चिमी हवाएं वायु तूफान के चलते अपने साथ अरब सागर की नमी लेकर आ रही हैं। अगले चौबीस घंटे में धूल भरी आंधी चलने और बारिश के आसार हैं।

चक्रवात वायु: रेलवे ने 70 ट्रेनें रद्द कीं
पश्चिम रेलवे ने बुधवार को बताया कि चक्रवात वायु के चलते आने वाली संभावित आपदा को देखते हुये रेलवे ने 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 28 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोकने का फैसला किया है। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता रवींद्र भाखर ने यह जानकरी दी।

रेलवे ने ताजा बुलेटिन में बताया कि पश्चिम रेलवे ने चक्रवात वायु से होने वाली संभावित आपदा को देखते हुये मुख्यमार्ग की 70 रेलगाड़ियों को पूरी तरह निरस्त और ऐसी ही 28 ट्रेनों को आंशिक रूप से समाप्त करते हुये गंतव्य से पहले ही रोकने का फैसला किया है।

लोगों की दिक्कतों को देखते हुये पश्चिम रेलवे की विशेष राहत ट्रेनें चलाने की योजना है। ये विशेष ट्रेनें गांधीधाम, भावनगर पारा, पोरबंदर, वेरावल और ओखा से प्रत्येक जगह से चलेंगी ताकि वहां से लोगों को निकालने में मदद मिले। इस तूफान के गुरुवार को गुजरात के तट पर टकराने की आशंका है।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment